Muzaffarnagar News: कई राज्यों में आतंक फैलाने वाले दो शातिर चोर मुजफ्फरनगर में गिरफ्तार, 5 लग्जरी गाड़ियां बरामद
UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने दो ऐसे शातिर वाहन चोरो को गिरफ़्तार किया है जो अलग-अलग राज्यों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने दो ऐसे शातिर वाहन चोरों को गिरफ़्तार किया है. जिन्होंने कई राज्यों में अपना आतंक फैला रखा था. पुलिस ने इन वाहन चोरो के पास से लगभग 75 लाख रूपये की कीमत की 5 लग्ज़री गाड़ियां और एक तमंचा कारतूस भी बरामद किए हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, तितावी थाना पुलिस ने एसओजी के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर मुज़फ्फरनगर-शामली रोड से दो अंतर्राज्यीय वाहन चोर मुक़ीम और अरशद को गिरफ़्तार किया है. जो अपने गैंग के साथ मिलकर दिल्ली ,हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लग्ज़री कारों को चुराने का काम करते थे. गाड़ियों को चुराने के बाद ये शातिर चोर इनकी नंबर प्लेट बदलकर इनको मार्किट में बेच दिया करते थे. पुलिस ने शातिर वाहन चोरो के पास से 5 लग्ज़री कार फॉर्चूनर, ब्रेजा ,स्विफ्ट ,बलेनो और एक सैंट्रो कार तीन फर्जी नंबर प्लेट के साथ साथ एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है.बहराल पुलिस ने इन शातिर वाहन चोरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
पुलिस ने चोरी की लग्जरी गाड़ियां की बरामद
एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर के थाना तितावी पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में सराहनीय कार्य करते हुए एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो शातिर आरोपी मुकीम ओर अरशद को गिरफ्तार किया है. साथ ही पांचों लग्जरी गाड़ियों को भी बरामद कर लिया गया है.
पूछताछ में यह सामने आया कि इनका एक बहुत बड़ा गिरोह दिल्ली में गाड़ियां शिफ्ट करने का काम करते हैं, उसका शीशा तोड़कर ऑटोमेटिक लॉक को डिकोड करके बड़ी शातिर तरीके से गाड़ियां वहां से चुराते हैं. उसमें से नंबर बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगाते हैं और मेडिएटर के माध्यम से अन्य प्रदेशों में बेच देते हैं. इस प्रकार इनके कुछ गैंग के सदस्य गिरफ्तार होना बाकी है उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
ईद पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर छलका आजम खान का दर्द, कहा- 'वे बहुत अच्छे आदमी थे'