Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक ऐसे पशु चोर को घायल कर गिरफ़्तार किया है. जिसके गैंग ने कई राज्यों से लगभग 200 भैंस चोरी कर सनसनी फैला रखी थी. दरअसल, बुधवार को नई मंडी कोतवाली पुलिस और पशु चोरों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर सिसौना रोड पर चैकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान एक बोलेरो पिकअप गाड़ी को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो गाड़ी सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. जिसपर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बागोवाली गांव के जंगल में जवाबी फायरिंग की.


पुलिस ने आरोपी से इतना सामान बरामद किया
जिसके बाद एक पशु चोर आशु उर्फ़ आस मोहम्मद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जबकि इसका एक साथी जंगल का फ़ायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस ने घंटों तक जंगल में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया हुआ था. लेकिन कोई क़ामयाबी पुलिस के हाथ नहीं लगी. बहरहाल पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर मौके से एक देशी तमंचा कारतूस, एक बोलेरो पिकअप गाड़ी और तीन जिंदा पशु भैंस भी बरामद की है.


क्या सपा गठबंधन में बढ़ेगी तकरार, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कर दिया बड़ा एलान


जानकारी के मुताबिक़ ये पशु चोर गैंग अब तक उत्तर प्रदेश , हरियाणा ,पंजाब ,राजस्थान और उत्तराखंड से तक़रीबन 200 भैसों को चोरी कर सनसनी फैला चुका है. इस गैंग के सदस्य दिन में देहात क्षेत्रों में सुनसान जगहों पर पशुओ की रेकी किया करते थे और रात में चोरी की घटनाओ को अंजाम देकर फ़रार हो जाया करते थे. गिरफ़्त में आए शातिर पशु चोर पर विभिन्न राज्यों के थानों में लगभग 30 से अधिक पशु चोरी के मुक़दमे दर्ज है.


पुलिस ने आरोपी को ऐसे दबोचा
सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया की नई मंडी कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सुचना मिली थी की एक गैंग है जो पशु चोरी की घटनाओ को अंजाम देता है. जिसके चलते मंडी पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान एक बलोरो पिकअप गाड़ी को आता देख पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो गाड़ी सवार दो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. जिसपर पुलिस पार्टी ने बदमाशों को घेरकर जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो उसमें एक बदमाश आशु उर्फ़ आस मौहम्मद नाम के बदमाश के गोली लगी है. इस पर लगभग 30 से 35 मुक़दमे दर्ज है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने शुरू की तैयारियां, हारी सीटों को लेकर बनाई खास रणनीति, MP-MLA करेंगे ये काम