Muzaffarnagar News: भारत बंद की अफवाहों के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर, जुमे की नमाज के लिए की गई ये तैयारी
UP News: मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सभी मुख्य चौराहों और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
Muzaffarnagar News: कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के बाद लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर भारत बंद की अफवाहें जमकर वायरल हो रही है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) के दिशा निर्देश पर और उत्तर प्रदेश में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन (Police Administration) को अलर्ट मोड पर रहने की हिदायत दी गई है.
जुमे की नमाज के लिए पुलिस अलर्ट पर
यूपी के मुजफ्फरनगर में जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सभी मुख्य चौराहों और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मुस्लिम बहुल इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है. साथ ही छतों पर पत्थर और अन्य हथियार होने या जमा करने की रिकॉर्डिंग करते हुए समाज के सभी लोगों के साथ एक शांति समिति की बैठक की गई. जिसके साथ कल शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
चौराहों पर निकाला गया फ्लैग मार्च
एसएसपी अभिषेक यादव ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गुरुवार दोपहर में मुजफ्फरनगर के सभी चौराहों और मुख्य मार्गो से होते हुए मुस्लिम बहुल इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला और सभी नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. साथ ही शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर भी एसएसपी अभिषेक यादव ने सभी मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें:-
Muzaffarnagar Fire: मुजफ्फरनगर की पेपर मिल में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
Sonbhadra Crime: चाट खाने के बाद युवक ने नहीं दिए पैसे, दुकानदार ने पैसे मांगे तो उतारा मौत के घाट