Kanwar Yatra 2022: कांवड़ यात्रा पर मुज़फ्फरनगर पुलिस के कड़े इंतजाम, 500 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
Kanwar Yatra News: यूपी के मुजफ्फरनगर में इस बार कांवड़ मेले को शांतिपूर्वकतरीक़े से संपन्न कराने के लिए कांवड़ मार्ग और संवेदनशील इलाकों में 500 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है
Muzaffarnagar News: कांवड़ मेले में हरिद्वार के बाद सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले मुज़फ्फरनगर में इस बार कांवड़ मेले को शांतिपूर्वकतरीक़े से संपन्न कराने के लिए कांवड़ मार्ग और संवेदनशील इलाकों में 500 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों को लगाया गया है.जिसके लिए बाक़ायदा मेन पॉइंट माने जाने वाले शिव चौक पर गुरुवार को एसएसपी मुज़फ्फरनगर विनीत जायासवाल द्वारा एक कंट्रोल रूम का भी उद्धघाटन किया गया.जहां से इन सभी सीसीटीवी कैमरों से कांवड़ मार्ग पर पुलिस द्वारा नज़र रखी जाएगी.
सुरक्षा के कड़े किए गए इंतजाम
बता दें कि हरिद्वार से जलभरकर लाखों करोडों कावड़िये मुज़फ्फरनगर से होकर दिल्ली ,हरियाणा,राजस्थान और उत्तर प्रदेश की ओर प्रस्थान करते है. जिसको लेकर मुज़फ्फरनगर में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त इंतेजाम किए गए है. क्योंकि माना जा रहा है कि कोरोना के चलते दो साल कांवड़ मेले का आयोजन नहीं हुआ था जिसके चलते इस बार शिव भक्ति की संख्या बढ़ने का अंदेशा लगाया जा रहा है. जिसको देखते हुए इस बार कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को 9 सुपर जोन ,16 जोन ,53 सब जोन और 80 सेक्टरों में बांटा गया है तो वहीं 500 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरों से पूरे कांवड़ मार्ग पर नज़र रखी जा रही है.
कांवड़ संचालक के साथ रखी गई मीटिंग
एसएसपी मुज़फ्फरनगर विनीत जायासवाल ने बताया कि 14 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और कावड़ियों का आगमन मुजफ्फरनगर में शुरू हो चुका है. पुलिस और प्रशासन द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पर्याप्त संख्या में पुलिस और पीएसी बल की तैनाती की गई है. 6 पीएससी हमें आवंटित की गई है. उसमें बाढ़ राहत दल की भी विशेष ड्यूटी लगाई गई है. प्राइवेट गोताखोरों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी आवंटित किया गया है.
एडिशनल एसपी और सीओ लेवल के अधिकारी भी बाहर से ड्यूटी के लिए कांवड़ में आए हैं. पूरे कांवड़ मार्ग को 500 सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है. उनकी निगरानी लगातार हमारे कंट्रोल रूम से की जा रही है. सेक्टर कोर जोन में बांटकर पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कांवड़ शिविर के संचालक के साथ भी मीटिंग कर ली गई है. क़रीब 3000 से अधिक कांवड़ विशेष पुलिस अधिकारी बनाए गए हैं. जो जनता के लोग हैं, सहयोग कर रहे हैं. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न हो, इस संबंध में पीएसी के अतिरिक्त हमारे द्वारा CRPF की भी मांग की गई है.जल्दी हमें वह भी मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें:-