Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाली वाक रेसर प्रियंका गोस्वामी का उनके पैतृक गांव गढ़मलपुर सागड़ी में जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान सड़कों पर प्रियंका 6 अगस्त को प्रियंका गोस्वामी का मेरठ से लेकर मुजफ्फरनगर तक बीजेपी नेताओं के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी जोरदार स्वागत किया. 6 अगस्त को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में हुई वाक रेस प्रतियोगिता में प्रियंका गोस्वामी ने देश के लिए सिल्वर मेडल जीता कर मुजफ्फरनगर जनपद का नाम रोशन किया था.


प्रियंका गोस्वामी का किया गया जोरदार स्वागत
बहरहाल, बुढ़ाना तहसील के गढ़मलपुर सागड़ी गांव में वाक रेसर प्रियंका गोस्वामी का उनके पैतृक गांव में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया तो वहीं प्रियंका गोस्वामी ने भी इस दौरान सभी का आभार प्रकट किया. इस दौरान प्रियंका गोस्वामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि काफ़ी अच्छा लग रहा है कि मेरा पूरा गांव इकठ्ठा हुआ है. में ये ही कहूँगी की जो लोग मुझसे इंस्पायर हुए है वो लोग भी अपने-अपने फिल्ड में मेहनत करें. 



'प्रॉब्लम का डटकर करें सामना'
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रॉब्लम भी होती है तो उसका डट कर सामना करें. क्योंकि हार जीत तो लगी रहती है लेकिन उन्हें जीत के लिए और ज्यादा मेहनत करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अच्छा लग रहा है कि मेरे गांव का नाम पुरे वर्ल्ड में फेमस हो रहा है जहा मैंने जन्म लिया. जहां 10-12 साल में रही और अभी भी यहां आती रहती हूं. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मेरे लिए यहां गांव के लोग आए हैं. सभी देशवासियो को मेरी तरफ से बधाई है.


ये भी पढ़ें:-


Shrikant Tyagi Case: आरोपी श्रीकांत त्यागी पर पहली बार बोले ओम प्रकाश राजभर, बीजेपी नेताओं संग वायरल पर दिया बड़ा बयान


UP Breaking News Live: महंत नरेंद्र गिरि खुदकुशी केस आज होगी सुनवाई, आरोपी आनंद गिरि की जमानत पर होगा फैसला