Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagr) में चुनाव का माहौल हो और बीकेयू (BKU) की उसमे दस्तक ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता. जी हां, बता दें कि भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने ऐलान किया गया है कि खतौली उपचुनाव (Khatauli Bypolls) में बीजेपी को यूनियन के लोग वोट नहीं देंगे. वहीं जब रालोद प्रत्याशी मदन भैया (Madan Bhaiyya) के नाम की घोषणा की गई तो इसके बाद वो नरेश टिकैत से मिलने सिसौली (Sisauli) गांव पहुंचे. जिसके बाद उनकी यह मुलाकात राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है.


नरेश टिकैत से सिसौली मिलने पहुंचे मदन भैया
दरअसल, खतौली विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल के द्वारा अपने प्रत्याशी मदन भैया के नाम की घोषणा की गई थी. जिसके चलते मदन भैया घोषणा के तुरंत बाद किसानों की राजधानी सिसौली गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से बातचीत की. घोषणा के बाद अचानक मदन भैया के सिसौली पहुंचकर बातचीत करने की ये खबर इस समय जिले के राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई है. 


बीजेपी को नहीं देंगे वोट 
बीकेयू के प्रदर्शन में पहुंचे नरेश टिकैत ने इस बाबत कहा कि मदन भैया के साथ उनके पहले से संबंध हैं और जिसे जहां वोट देना है वहां दे सकता है, लेकिन बीजेपी को वोट नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विरोध तो वह बीजेपी का नहीं करेंगे, लेकिन यूनियन के लोग कह रहे हैं कि इस सरकार ने हमें बहुत दुखी कर रखा हैं इसलिए इसे वोट नहीं देंगे. वहीं राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी मदन भैया की नरेश टिकैत से मुलाकात इस वक्त चर्चा का विषय बनी हुई है.


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri By-Election: अखिलेश यादव ने किया था फोन, फिर डिंपल के नामांकन में क्यों नहीं आए चाचा शिवपाल?