Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) में कुछ अज्ञात कार सवार शिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर (National Bird Peacock) की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मोर के शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं इलाके के ग्रामीणों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या करने वाले शिकारियों की भागते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.


मोर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया


पुलिस ने ग्रामीणों की तहरीर पर अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. दरअसल मामला सिखेड़ा थाना क्षेत्र के फहीमपुर कला गांव का है, जहां सोमवार की शाम जंगल में कुछ अज्ञात कार सवार शिकारियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या कर दी. इससे पहले कि मृत मोर को लेकर शिकारी फरार हो पाते, उससे पहले ही ग्रामीणों को इसकी भनक लग गई और ग्रामीणों ने शिकारियों को घेर लिया. हालांकि शिकारी भागने में कामयाब हो गए. लेकिन ग्रामीणों ने भागते हुए शिकारियों और इनकी वैगन-आर कार को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.


Ballia Crime: बलिया में पिता और बेटे की हत्या के बाद फैली सनसनी, बेटे का शव कुएं में तो पिता कमरे में खून से लथपथ मिले


इन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज


सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जहां मोर के शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया तो वही इस मामले में पुलिस ने वन रक्षक अधिकारी दीपक कुमार की शिकायत पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 50 और 51 में अज्ञात लोगो के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार की शाम स्कूल के पास गोली चलने की आवाज आई थी. जिसके बाद मौके पर पहुँचकर देखा गया तो एक राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत पड़ा है और कुछ लोग वैगन-आर कार से भाग रहे है. 
जिनका ग्रामीणों द्वारा पीछा भी करा गया लेकिन आरोपी भागने में क़ामयाब हो गए. वही इस मामले में आलाधिकारी भी ग्रामीणों द्वारा बनाई गई वीडियो के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी करने पर जोर दे रहे हैं. 


Hapur: मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए चला बुलडोजर, इतनी जमीन कब्जामुक्त