Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के चरथावल थाना क्षेत्र (Charthawal police station area) के गांव ज्ञाना माजरा रोडान में रुपये नहीं देने पर बेटे ने अपने दिव्यांग पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम (Post Mortem) को भिजवाया. आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया. 


समय पर इलाज नहीं मिलने पर हो गई मौत
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव ज्ञाना माजरा रोडान सोमवार दोपहर करीब 2 बजे सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार गुलाब सिंह 75 वर्षीय अपनी पत्नी अतर कली के साथ घर पर बैठा हुए थे. उसी समय उनके छोटे बेटे अमरदीप ने पिता से रुपए मांगे, लेकिन पिता गुलाब सिंह ने रुपए देने से मना कर दिया. इस पर नाराज होकर बेटे ने मेज के पावे से पिता हमला कर पिटाई करना शुरू कर दिया. हमले से पिता बेहोश होकर जमीन पर गिर गया और समय से इलाज नहीं मिलने पर उसकी कुछ समय बाद मौत हो गई.


धारा 302 के तहत हुआ है मामला दर्ज
घटना की सूचना ग्रामीण द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना पर चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया. मृतक के बड़े बेटे तरसेम सिंह ने अमरदीप के खिलाफ रुपये के विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आईपीसी संबंधित धारा 302 (इरादतन हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: मुबारकपुर सीट पर AIMIM की एंट्री से हुआ बसपा का खेल खराब, जानिए- क्या है सियासी समीकरण


UP Election 2022: मुख्तार के बेटे को सपा-सुभासपा गठबंधन का टिकट, क्या यह बीजेपी के हमलों से बचने की कोशिश है?