Muzaffarnagar News: बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष विश्वनाथ पाल बोले, 'देश में बहुजन समाज की एक ही पार्टी और एक ही नेता मायावती'
UP News: विश्वनाथ पाल ने कहा कि जब यूपी में पूर्ण बहुमत से 2007 में सरकार बनाई गई, तो जो लोग दिल्ली में हुकूमत करते थे उनके सीने में दर्द हो गया. आज बसपा का हर कार्यकर्ता बहुत उत्साहित है.
![Muzaffarnagar News: बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष विश्वनाथ पाल बोले, 'देश में बहुजन समाज की एक ही पार्टी और एक ही नेता मायावती' Muzaffarnagar News State President Vishwanath Pal statement about Bahujan Samaj Party ANN Muzaffarnagar News: बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष विश्वनाथ पाल बोले, 'देश में बहुजन समाज की एक ही पार्टी और एक ही नेता मायावती'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/10/695ab612e87de986aaa54bad1785dfaf1673340926804448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सोमवार को बहुजन समाजवादी पार्टी द्वारा एक मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि देश में बहुजन समाज की एक ही पार्टी है, बहुजन समाज पार्टी और एक ही नेता मायावती है.
दरअसल, जानसठ रोड पर स्थित ग्रीन फार्म हाउस पर बहुजन समाजवादी पार्टी ने एक मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को मैं पहले आभार प्रकट करना चाहता हूं. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज बहुजन समाज पार्टी का हर एक कार्यकर्ता बहुत ही उत्साहित है और बहुत खुश है. इसी सिलसिले में मैं मंडल स्तरीय कार्यक्रम करने के लिए निकला हूं. इससे पहले चुनाव में हमारे अल्पसंख्यक समाज और पिछड़े समाज के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ था. इनको गुमराह करने का काम किया गया था.
'सभी समाज के साथ पार्टी को मजबूत करने निकला हूं'
प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि मैं फिर से अपने साथ अल्पसंख्यक समाज, अति पिछड़ा समाज, दलित समाज, पाल समाज और सर्व समाज, ब्राह्मण समाज, क्षत्रिय समाज और फिर से बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए निकला हूं. मुझे 20 जनवरी में जिम्मेदारी देने का काम किया गया है और 23 तारीख से लगातार में मंडल वाइज चल रहा हूं और मेरा यह कार्यक्रम 18 तारीख को लखनऊ में पूरा हो जाएगा, फिर इसके बाद मैं सेक्टर वाइज मीटिंग में पहुंचने का काम करूंगा
विश्वनाथ पाल ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से 2007 में सरकार बनाई तो जो लोग दिल्ली में हुकूमत करते थे उनके सीने में दर्द हो गया. तमाम छोटे-छोटे दल पिछड़ों को बनाने का काम किया है, लेकिन इस देश में एक ही पार्टी है बहुजन समाज पार्टी और एक ही नेता है मायावती. उनके साथ पूरा बहुजन समाज रहेगा. उन्होंने कहा कि कोई बात नहीं अगर राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं तो अल्पसंख्यक के साथ मुस्लिम समाज, पिछड़ा समाज, शिव कार समाज, ब्राह्मण, क्षत्रिय समाज को जोड़ने के लिए निकला हूं, इनको जोड़कर नगर पालिका टाउन एरिया पोल की सीटों में अच्छा रिजल्ट लॉक करके 2024 में मायावती को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)