Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शनिवार को दिन दहाड़े घर में बंधक बनाकर एक बुजुर्ग दंपत्ति के साथ कुछ अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. घटना की सूचना मिलते हैं खुद विनीत जायसवाल ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करते हुए कई टीमों को इस मामले के खुलासे के लिए लगाया है.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की पोर्स कॉलोनी गांधी कॉलोनी की है जहां शनिवार को कुछ अज्ञात बदमाशों ने नगर के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी सुभाष गुलाटी के घर पर धावा बोलते हुए बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर सोना चांदी की ज्वैलरी के साथ हज़ारो की नकदी लूट कर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर एसएससी विनीत जायसवाल ने घटना की बारीकी से जांच कर इस मामले के खुलासे के लिए 5 टीमों को गठित किया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग भी  लगे हैं. पुलिस इस इलाके के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने में जुटी हुई है.


इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी की यह घटना है जहां एक घर में बुजुर्ग दंपत्ति रहते हैं. सभी उच्च अधिकारियों और फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. बुजुर्ग दंपत्ति से भी मेरी बात हुई है. करीब 35 हजार नकद और 3 अंगूठियां इनके द्वारा बताई गई है. इस घटना का खुलासा करने के लिए 5 टीमें गठित की गई है.आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज और घरवालों द्वारा कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को मिली है आरोपियों के वाहन चिन्हित कर लिए गए हैं जो सीसीटीवी फुटेज में मिले हैं और अन्य कई बिंदुओं पर पुलिस की जांच चल रही है.


जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा 
वहीं घटना की सूचना पर पीड़ित व्यापारी के घर पहुंचे उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेते हुए एसएससी मुजफ्फरनगर को घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि गांधी कॉलोनी में कपड़े के प्रतिष्ठित व्यापारी हैं सुभाष गुलाटी. बुजुर्ग दंपति हैं वह घर पर ही थे, उनको घर में बंधक बनाकर कुछ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. जो हमारे और पुलिस के लिए एक चिंता का विषय है.सभी आला अधिकारी यहां मौके पर हैं जल्द ही पूरे मामले की जांच पड़ताल का घटना का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: जानिए- सपा नेता पर क्यों भड़के शिवपाल सिंह यादव, कहा- ये बहुत छोटे लोग हैं, इनको तो मैंने सिखाया


UP News: यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान हुए 'फरार', अवैध हथियार केस में सुनाई जानी थी सजा, अखिलेश ने कसा तंज