Muzaffarnagar News: सावन मास में चल रहा कांवड़ मेला अब अपने पड़ाव की ओर बढ़ चला है. जिसके चलते हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य को जाने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की संख्या भी बढ़ने लगी है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिससे की इस कांवड़ मेले को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.
सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
इसी क्रम में जगह-जगह संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरे की मदद से कांवड़ मेले पर पुलिस ने नजर बना रखी है तो वही जिले में तक़रीबन 700 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स को कांवड़ मार्गों पर तैनात किया गया है. समय-समय पर आलाधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ लगातार सड़क पर उतरकर फ्लैग मार्च कर रहे हैं. बता दें कि हरिद्वार के बाद मुजफ्फरनगर कांवड़ यात्रा के लिए मुख्य स्थान माना जाता है क्योंकि यहीं से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए शिवभक्त गुजरते हैं. जिसके चलते यहां का प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. सभी आलाधिकारी इस कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न करने के लिए सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं.
करीब 700 कैमरों से की जा रही निगरानी
मुज़फ्फरनगर एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि कावड़ियों का हमारा आगमन लगातार जारी है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी जरूरी तैयारियां पुलिस प्रशासन द्वारा करा ली गई है. इस पुरे कांवड़ मार्ग पर कुल 700 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. जिनकी लगातार कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जा रही है. सेक्टर और जोनल व्यवस्था करके पुलिस और मजिस्ट्रेट लगातार फील्ड में भ्रमण करके संस्थाओं को सुनिश्चित करा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-
Lucknow News: लखनऊ पुलिस के हाथ लगी बड़ा सफलता, रईस खान के गैंग की कोशिश नाकाम, तीन बदमाश गिरफ्तार
Rudraprayag News: रुद्रप्रयाग के अस्पताल में गर्भवती की मौत, शौचालय में मिला नवजात का शव