Muzaffarnagar Crime: मुजफ्फरनगर में पुलिस के हत्थे चढ़ा टॉप टेन शातिर बदमाश, मुठभेड़ में हुआ घायल
UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद टॉप टेन शातिर बदमाश घायल हो गया. बदमाश पर विभिन्न थानों में तकरीबन 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार की शाम उस समय मुठभेड़ हो गई जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुढ़ाना मोड़ चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. उसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने खुद को गिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जब आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की तो उसमें एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश सलमान निवासी किदवई नगर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
पुलिस ने ये सामान किया बरामद
पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जहां जिला अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं घायल बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आया शातिर बदमाश सलमान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. जिस पर विभिन्न थानों में तकरीबन 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.
विभिन्न थानों में मुकदमे हैं दर्ज
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आज थाना कोतवाली बुढ़ाना मोड़ चौकी क्षेत्र में एक बदमाश जिसका नाम सलमान है. वह पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में पहुँचाया गया है. अभी तक जो जानकारी मिली है. इस अपराधी पर विभिन्न थानों में लगभग 20 से अधिक मुक़दमे दर्ज है और ये थाने का टॉप टेन और हिस्ट्रीशीटर भी है. ये थाना नगर कोतवाली से वांछित भी चल रहा था.
ये भी पढ़ें:-