Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुज़फ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में स्थित नेशनल हाइवे-58 पर उस समय चीख पुकार मच गई, जब एक ट्रक अनियंत्रित होकर बराबर में चल रही ब्रेजा कार पर पलट गया. ट्रक पलटते ही कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार कार के अंदर ही फंस गए, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला.


इसी के साथ कार सवार 1 मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. साथ ही घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है. तो वहीं पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हाल जाना.


कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, यह मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 का है, जहां हरिद्वार की तरफ से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बराबर में चल रही ब्रेजा कार पर पलट गया. ट्रक पलटते ही गाड़ी में चीख पुकार मच गई, जिसको सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला जिसमें एक मासूम बच्चे, एक महिला और एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गई.


इसी के साथ तीन अन्य  लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इसी के साथ घायल लोगों की गम्भीर अवस्था को देख हायर सेंटर मेरठ के  लिए भेज दिया गया है, तो वहीं पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद थाना नई मंडी पुलिस समेत एसपी ट्रैफिक कुलदीप कुमार भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया.


यह भी पढ़ें:-


Watch: मैनपुरी उपचुनाव में प्रचार के लिए न बुलाए जाने से नाराज हैं सपा विधायक पल्लवी पटेल? तंज कसते हुए दिया जवाब