Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक ही परिवार के दो पक्षों में कबूतरबाज़ी के विवाद में संघर्ष हो गया. जिसके चलते दो तरफ़ से जमकर धारधार हथियार चले, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. तो वहीं दोनों पक्षों की तरफ़ से तक़रीबन एक दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना पर आनन फ़ानन में आलाधिकारी ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. तो वहीं मृतक के शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है. हालत को देखते हुए गांव में फ़ोर्स को तैनात किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह घटना ककरौली थाना क्षेत्र के टंढेड़ा गांव की है. जहां गुरुवार को कबूतरबाज़ी को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों की तरफ़ से जमकर धारधार हथियार चले. जिसमें पीड़ित पक्ष की तरफ़ से 55 वर्षीय करमुद्दीन की मौत हो गई, तो वहीं निसार ,नज़मा ,लियाक़त ,कल्लू ,साजिद, साहिबा ,शकीला, राशिद और नेहा घायल हो गए. जबकि आरोपी पक्ष की तरफ़ से सलमान ,अमजद और आस-मोहम्मद को चोटें आई हैं. घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने गांव पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसी के साथ शव का पंचनामा कर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है.
कबूतरबाजी को लेकर हुआ विवाद
मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि थाना ककरौली के गांव ठंडेहेड़ा में दो पक्षों में विवाद हो गया, दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. दोनों पड़ोसी हैं और एक ही परिवार के कबूतर उड़ाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसी के साथ 6 लोग घायल हैं. साथ ही दूसरे पक्ष के भी 3 लोगों के चोट लगी है. उसमें चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं मृतक के भतीजे मौहम्मद राशिद ने बताया कि आपस में झगड़ा हो गया था. उसने बताया कि मेरे ताऊ करमुद्दीन की हत्या इनके सगे चाचा के लड़के सैद अली ने की है. इनके पांच लड़के है और चार लड़के बाहर से बुलवा रखे थे, जिसकी सबने मिलकर हत्या की है.
ये भी पढ़ें:-