Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण करने बुधवार को अचानक पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने राजस्थान में हुई दलित छात्र की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि एक जाति को टारगेट कर हत्या करने का यह मामला बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुधवार को केंद्र राज्य मंत्री संजीव बालियान ने अचानक नगर में स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री संजीव बालियान ने राजकीय संप्रेक्षण गृह में मौजूद 37 बच्चों से उनका हालचाल जाना. मंत्री की माने तो उनका इन बच्चों से मिलने का मन करा तो वह अचानक बगैर किसी को बताए इन से मिलने के लिए यहां पर आ पहुंचे. इस दौरान मंत्री संजीव बालियान ने बच्चों से बात कर उनके खाने पीने और उनके पढ़ाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली, मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए राजस्थान में हुई दलित छात्र की हत्या के मामले में कहां की एक जाति को टारगेट कर हत्या करने का यह मामला बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.


राजस्थान में हुई हत्या को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि ऐसे ही बच्चों से मिलने का मेरा मन किया तो मैं किसी को बताए बिना ही यहां सरप्राइज देने आया हूं. मेरा मन था की एक बार व्यवस्था देख लूं और बच्चों से मिल लूं. यहां 37 बच्चों से मैंने उनकी पढाई की व्यवस्था उनके खाने की व्यवस्था के बारे में बात की और उसे देखने के लिए मैं यहां आया था. कुछ जगह की कमी है पड़ोस में 300 गज की जमीन है नगरपालिका की अगर वो मिल जाये तो जगह की कमी पूरी हो जाएगी इसके लिए में प्रशासनिक अधिकारियों से बात करुंगा. इसी के साथ राजस्थान में हुई दलित छात्र की हत्या को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि एक जाति को टारगेट कर हत्या करने का यह मामला बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है और इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें:-


UP News: 'मुफ्त की रेवड़ी' को लेकर छिड़ी बहस के बीच ओम प्रकाश राजभर का बयान, कही ये बड़ी बात


Chandauli: रामपुर में आजम खान पर हुआ केस तो मंत्री अनिल राजभर ने ली चुटकी, कहा- 'जैसी करनी, वैसी भरनी'