Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में एक घटना के बाद सनसनी फैल गई है. दरअसल, सोमवार सुबह चेरी के खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव के पास से ही एक रेंजर साइकिल भी बरामद हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, सोमवार सुबह नगर कोतवाली क्षेत्र के सहाबुद्दीनपुर गांव में चेरी के खेत से एक अज्ञात युवक का शव उस समय बरामद हुआ जब खेत मालिक अपने पशुओ के लिए खेत में चेरी लेने के लिए आया था. जिसके चलते खेत से चेरी काटते समय शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और देखते ही देखते ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर इकठ्ठा हो गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख़्त कराने के लाख प्रयास किये लेकिन अभी तक शव की कोई शिनाख़्त नहीं हो पाई है. जिसके चलते पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.


शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
इस मामले की जानकारी देते हुए सीओ कुलदीप कुमार सिंह ने बताया कि सहाबुद्दीनपुर गांव के बाहर एक शव मिला है. जिसके पास से एक साइकिल भी बरामद हुई है. साथ ही शव पर किसी भी तरह का कोई निशान नहीं मिला है. लेकिन फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और शव की पहचान के लिए टीमें लगी हुई है. जिसके चलते जल्द ही शव की पहचान करा ली जाएगी. 


ये भी पढ़ें:-


Hamirpur News: जमीनी विवाद को लेकर परिवार के पांच लोगों ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या की कोशिश, जानें- पूरा मामला


Kanpur News: कानपुर में समाज के तानों से तंग आकर प्रेमी युगल ने मौत को गले लगाया, जानें- क्या है मामला