Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में स्थित जिला परिषद मार्केट में गुरुवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) से आई एनसीबी की एक टीम ने छापेमारी की. इस दौरान व्यापारियों में हड़कंप मच गया. उत्तराखंड एनसीबी ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में इन दवाइयों को मुजफ्फरनगर से खरीदना बताया था. 


दरअसल, बता दें कि नगर में स्थित जिला परिषद मार्केट में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आई 4 सदस्य एक एनसीबी की टीम ने होलसेल मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. घंटों चली इस छापेमारी के दौरान जहां टीम को कुछ नहीं मिला तो वही छापेमारी के चलते व्यापारियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड एनसीबी ने कुछ दिन पहले एक व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में इन दवाइयों को मुजफ्फरनगर से खरीदना बताया था. यही वजह है ति देहरादून एनसीबी द्वारा यहां पर छापेमारी की गई थी.


छापेमारी में कुछ बरामद नहीं हुआ
मुजफ्फरनगर ड्रग्स इंस्पेक्टर पवन शाक्य ने बताया कि उत्तराखंड से एनसीबी की टीम आई है, जिनके द्वारा बताया गया है कि इन्होंने एक व्यक्ति को उत्तराखंड में पकड़ा था, जिसने पूछताछ में यह बताया था कि उसने दवाइयां यहां से खरीदी थी. उसी की जांच के लिए यह टीम यहां पर आई है. अभी तक टीम को यहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. पहले भी बहुत सी टीमें यहां पर आती रही हैं लेकिन यहां से बरामदगी कुछ नहीं होती है. यहां से व्यापारी बाहर माल बेचते हैं. 


पवन शाक्य ने आगे बताया कि बाहर किसी के पास कहीं भी कोई माल पकड़ा जाता है तो वह बता देता है कि हमने यह माल मुजफ्फरनगर से खरीदा है. ऐसे ही इस मामले में इन्होंने अनीस मेडिकल जो उत्तराखंड में है, उसे इन्होंने माल बेचा है लेकिन जो भी बिल लेकर ये आए हैं. उसमें कोई भी नारकोटिक्स दवा का उल्लेख नहीं है.


यह भी पढ़ें:- 


Prayagraj: बसपा में शामिल होते ही माफिया अतीक अहमद की पत्नी बोलीं - 'दलितों पर अत्याचार हुआ तो मेरे बेटे लाठी लेकर सबसे आगे खड़े रहेंगे'