Muzaffarnagar News: दंगल गर्ल गीता, बबीता फोगाट की राह पर चली उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर की बेटी दिव्या काकरान ने कॉमनवेल्थ गेम 2022 में इग्लैंड की धरती पर कुश्ती में ब्रॉन्ज मैडल जीतकर देश के साथ साथ अपने जनपद का भी नाम रोशन करने का काम किया है. जिसके चलते बुधवार को दिव्या मैडल जीतने के बाद पहली बार मुज़फ्फरनगर के पुरबालियान अपने पैतृक गांव में पहुंची, जहां गांव वालों ने दिव्या का भव्य स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों और बीजेपी नेताओ ने दिव्या को फूल माला पहनाकर उनका और उनके मंगेतर का स्वागत करते हुए ढोल-नगाड़ो की थाप पर जमकर डांस किया तो वही ग्रामीणों द्वारा जमकर आतिशबाज़ी भी की गई.


दिव्या काकरान का गांव वालों ने किया स्वागत
इस दौरान दिव्या काकरान ने कहा कि बहुत अच्छा लगा जब में गांव में आई तो सभी ने मेरा स्वागत किया. जिसके चलते मुझे रिलाइज हुआ कि मुझे गोल्ड मैडल लाना है. मैंने सोचा भी नहीं था कि गांव वाले मेरा इतना बड़ा स्वागत करेंगे. मंसूरपुर में मैं गांव वालों से मिली और वहीं से ही मेरा स्वागत किया गया. मैंने ग्रैजुएशन कर ली है और मै दिल्ली में गुरु पंडत अखाड़े में प्रैक्टिस करती थी और मेरे जो गुरु जी थे वो भी एसीपी और ओलम्पियन थे. ये सभी के सहयोग से हुआ है. हमारी तीसरी चौथी पीढ़ी में हमारी मेहनत रंग लाई है. सब का बहुत ज्यादा सहयोग रहा. मुझे पहलवानी विरासत में मिली है. ये मेरा दूसरा ब्रॉन्ज मैडल है, आगे हम एशियन गेम की तैयारी कर रहे है और आगे ओलम्पिक आ रहा है, उसकी तैयारी करेंगे. हमारी यूपी सरकार ने पहलवानों को बहुत ज्यादा बढ़ावा दिया है. यूपी से 5 मैडल आये है और सभी लड़कियों के आए हैं. 


योगी सरकार ने 50 लाख रुपए की घोषणा की 
योगी सरकार ने 50 लाख रुपए की घोषणा की है और मुझे डीएसपी का ओदा भी मिला है, जिससे मैं बहुत ज्यादा खुश हूं और में उनको तह दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं. वहीं दिव्या के पिता सूरज पहलवान की माने तो बहुत ख़ुशी हुई है. पहली बात तो सलेक्शन में बहुत परेशानी होती है, पुरे प्रदेश में से बच्चे सेलेक्ट होकर जाते है. फिलहाल दिव्या रेलवे में टीटी है उसके बाद भी यूपी सरकार ने इसे 50 लाख रूपये और इसको डीसीपी की नौकरी दी है. यूपी सरकार की बहुत बड़ी बात है उसने ही इसे रानी लक्ष्मीबाई अवॉर्ड दिया और अब ये पुरस्कार दिया है.


ये भी पढ़ें:-


ED Raid On Mukhtar Ansari: बाहुबली मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, दिल्ली से यूपी तक 10 से ज्यादा ठिकानों पर रेड जारी


Rampur News: आजम खान पर केस दर्ज होने को लेकर SP से मिले बेटे अब्दुल्ला आजम, लगाया ये आरोप