Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में शुक्रवार को लापता 23 वर्षीय सूरज का गोली लगा शव जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक सूरज के परिवार वालों ने गांव के रहने वाले सोनू सहित तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला खतौली (Khatauli) थाने के छछरपुर (Chhachharpur) गांव का है, जहां 1 दिन पहले से लापता चल रहे 23 वर्षीय सूरज को तीन गोली मारकर गन्ने के खेत में फेंक दिया. हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि मृतक 23 वर्षीय सूरज पिछले दिनों रेप के मामले में सलाखों के पीछे गया था जिसमें वो 15 दिन पहले जेल से छूट कर घर आया था.
मामले की हो रही जांच पड़ताल
सूरज की गोलियों से भूनकर हुई हत्या पर उसके भाई का आरोप है कि गांव के रहने वाले सोनू और उसके तीन-चार अज्ञात साथियों ने उसकी भाई की हत्या की है. पुलिस ने मृतक सूरज के भाई की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसी के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें:-