Muzaffarnagar Anti Corruption Team: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब मेरठ (Meerut) से आई एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption Team) ने एक चकबंदी लेखपाल (Lekhpal) को किसान से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन की मेरठ यूनिट पीड़ित किसान (Farmer) की शिकायत पर मुजफ्फरनगर पहुंची. इसके बाद टीम थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साईं धाम मंदिर के निकट आरोपी चकबंदी लेखपाल जनेश्वर के आवास पर पहुंची. यहां लेखपाल ने किसान को अपने घर बुलाकर उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत ली तो एंटी करप्शन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंग हाथों दबोच लिया. एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने लाई, जहां आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. 


20 हजार की रिश्वत ले रहा था लेखपाल 
मेरठ एंटी करप्शन टीम के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मामला मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है. यहां एंटी करप्शन की टीम एक किसान परवेज आलम की शिकायत पर लेखपाल जनेश्वर के घर पहुंची और उसे रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. लेखपाल किसान से उसकी जमीन की पैमाइश के बदले 20 हजार की रिश्वत ले रहा था. 


अधिकारी कर रहे थे परेशान 
दरअसल, उत्तराखंड के रुड़की निवासी किसान परवेज आलम की जमीन मुजफ्फरनगर जिले के थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव गोधना में है, जहां चकबंदी भी चल रही है. किसान परवेज आलम का आरोप है कि उसकी जमीन पहले तो कम कर दी गई और पैमाइश के बदले उससे भारी रकम की वसूली की गई. जिसमें लेखपाल जनेश्वर और कानूनगो भी शामिल हैं. चकबंदी विभाग के अधिकारियों की तरफ से उसे काफी समय से परेशान किया जा रहा था और उससे 50 हजार रुपयों की डिमांड की जा रही थी.


पुलिस ने भेजा जेल 
मामला तय हो गया, जिसके बाद पीड़ित किसान परवेज आलम एंटी करप्शन की मेरठ यूनिट के पास पहुंचे. जिसके बाद एंटी करप्शन टीम के प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर थाना सिविल लाइन क्षेत्र के साईं धाम मंदिर के निकट स्थित लेखपाल जनेश्वर के मकान पर पहुंचकर उसे किसान से 20 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया. एंटी करप्शन टीम की ओर से सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. पुलिस ने आरोपी लेखपाल को जेल भेज दिया है.



ये भी पढ़ें:


Anand Giri: नोएडा के इस आश्रम में भी पहुंचा था आनंद गिरि, की थी कब्जा करने की कोशिश


UP Election 2022: राकेश टिकैत बोले- योगी आदित्यनाथ का 'प्रमोशन' कर बनाया जाए प्रधानमंत्री