Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक युवक की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं. मारपीट का ये पूरा वाकया पास ही के एक मकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गया था. जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस (Police) भी हरकत में आई और आनन फानन में पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. 

दरअसल छपार थाना क्षेत्र के कस्बे में बुधवार की शाम बाइक सवार युवक आकाश की बाइक से सड़क पर भरे पाने के छींटे कुछ युवकों पर जा गिरे थे. जिसके बाद उन युवकों ने आकाश को पकड़ लिया और फिर लाठी-डंडों से उसकी जमकर धुनाई कर डाली थी. ये पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. 


वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस


मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये मामला पुलिस के संज्ञान में आया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाई. आला अधिकारी के निर्देशन पर क्षेत्रीय पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए आनन-फानन में पीड़ित युवक आकाश से तहरीर ली और फिर आरोपी चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 308 में मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तार के प्रयास शुरू कर दिए हैं. 

इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि थाना छपार में छपार कस्बे की एक वीडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिनको संज्ञान लेते हुए पीड़ित पक्ष से तहरीर लेकर के सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा वांछित अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी के लिए निरंतर दबिश दी जा रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- लूट में एक दूसरे का दिया साथ