उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार शाम एक पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने को लेकर हुए मामूली विवाद के चलते कुछ लोगों ने पेट्रोल कर्मचारियों की पिटाई कर दी. हमलावर पेट्रोल पंप पर  तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए. मारपीट का यह मामला पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो के आधार पर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


दरअसल, घटना चरथावल थाना क्षेत्र के बिरालसी गांव में स्थित इंडियन आयल के पेट्रोल पंप की है. जहां सोमवार की शाम कुछ लोगों का पेट्रोल डलवाने को लेकर पेट्रोल कर्मचारियों से विवाद हो गया. जिसके चलते दबंग लोगों ने पेट्रोल कर्मचारियों पर हमला बोलते हुए उनके साथ मारपीट कर पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर डाली.


पेट्रोल पंप मैनेजर ने की शिकायत


पेट्रोल पंप मैनेजर सुनील कुमार की ओर से घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जिस पर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर इस मामले में धारा 147 ,149 ,452 ,323 ,504 ,506 और 427 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर 6 आरोपी मुबारक, कादिर, आरिफ, आरिस, सुहैल और दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


UP Assembly Session 2022: यूपी विधानसभा सत्र इसबार महिलाओं के लिए रहने वाला है सबसे खास, जानिए वजह


इस मामले के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि सोमवार को ग्राम बिरालसी पेट्रोल पंप के मैनेजर सुनील कुमार की ओर से थाना चरथावल आकर एक लिखित तहरीर दी गई थी. जिसमें कहा गया था कि उसके पेट्रोल पंप पर आकर कुछ लड़कों ने उनके सेल्समैन से मारपीट की है और उसके कार्यालय में तोड़फोड़ की गई है. जिसके आधार पर इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चरथावल पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई की गई. सभी नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. बाकी की अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.


ये भी पढ़ें


UP Politics: बीएसपी में बढ़ रही मायावती के भतीजे आकाश आनंद की जिम्मेदारी, इन वजहों से तेज हुई चर्चा