UP News: मुजफ्फरनगर में पुरानी रंजिश ने एक बार फिर खूनी खेल खेल डाला. जिसमे रंजिस के चली एक दंपत्ति की दिन दहाड़े उस समय चाकुओं से गोंदकर निर्मम हत्या कर दी जब दंपत्ति मुजफ्फरनगर न्यायालय में तारीख से वापस अपने गांव लौट रहे थे. लौटते वक्त उनकी हत्या कर दी और हत्यारे मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने मृतक के पुत्र की अर्जी पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी है.


कहां के रहने वाले हैं पति-पत्नी?
मामला मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव खलवाड़ा का है. जहां मंगलवार को मुजफ्फरनगर कोर्ट की तारीख से वापस लौट रहे पति पत्नी की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी. डबल मर्डर की सूचना पर एसएसपी अभिषेक यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक पति-पत्नी जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव खलवाड़ा की रहने हैं. महिला कौशल की शादी मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जोहरा निवासी मृतक हरपाल से हुई थी.


Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई


क्या है मामला?
बताया गया कि गांव जोहरा में करीब एक वर्ष पूर्व किसी हत्या के मामले में हरपाल के दो पुत्र मुजफ्फरनगर जेल में बंद हैं और हरपाल बेल पर रिहा हैं. जो अपनी पत्नी कौशल सहित गांव खलवाड़ा अपनी पत्नी के मायके में करीब तीन महीनों से रह रहा है. मंगलवार दोपहर हरपाल अपनी पत्नी कौशल के साथ मुजफ्फरनगर कोर्ट की तारीख के बाद वापस गांव खलवाड़ा जा रहा था. तभी गांव गढ़ी-खलवाड़ा मार्ग पर ई-रिक्शा में सवार कौशल और हरपाल को बाइक पर सवार अज्ञात लोगों ने चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी. सूचना पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव और एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव सहित जानसठ कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. दोनों मृतक दंपतियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


क्या बोले एसएसपी?
एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने बताया कि गांव जोहरा में मृतक हरपाल और उसके दो पुत्र जो अभी भी हत्या के मामले में जेल में बंद हैं. इसी रंजिश के चलते एक वर्ष पूर्व हत्या में मारे गए युवक के भाई द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस द्वारा टीम गठित कर हत्या आरोपियों की तलाश की जा रही है. 28 जून 2021 को मंसूरपुर क्षेत्र के जौहरा गांव में विनय की हत्या हुई थी. वारदात में हरपाल, उसकी पत्नी कौशल, उनके बेटे शुभम और राहुल को नामजद किया गया था. जांच में पुलिस ने कौशल की नामजदगी गलत पाई थी. पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्रों को जेल भेज दिया था. डेढ़ माह पूर्व हरपाल को जमानत मिली थी. पुलिस ने बताया कि जौहरा गांव में विनय और हरपाल के मकान आमने-सामने थे. हैंडपंप पर विनय पैर धो रहा था, इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद में विनय की हत्या कर दी गई थी.


ये भी पढ़ें-


Galleria Mall Murder News: बृजेश की बिलखती पत्नी ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप, पोस्टमार्टम में ये बात आई सामने