UP News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की पुलिस (Police) ने एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की नौ मोटरसाइकिल (Motorcycle), एक स्कूटी (Scooty), दो तमंचे कारतूस और दो चाकू भी बरामद की है.


ये हुए गिरफ्तार
दरअसल, रविवार की देर रात नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बामहालेड़ी पुल से दो बाइक सवार चार वाहन चोर को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा अमरीश उर्फ काला, अमन, अविनाश और रंजित को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने अम्बा बिहार स्थित एक खाली पड़े प्लाट से सात अन्य मोटरसाईकल और एक स्कूटी भी बरामद की है. इस तरह पुलिस ने इन वाहन चोरों से कुल दस चोरी के वाहन बरामद किये हैं.


गिरफ्त में आये वाहन चोरों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से दुपहिया वाहनों को चोरी कर गांव देहात में 5 से 10 हजार रुपयों मे बेचने का काम करते थे. बहराल पुलिस ने इन सभी वाहन चोरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.


एसपी ने कही ये बात
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आज नगर कोतवाली पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के चार सदस्य अमरीश उर्फ काला, अमन, अविनाश और रंजित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने कुल 10 वाहन बरामद किये हैं. जिसमें नो बाइक और एक स्कूटी है. इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी की जा रही है. इनमें से चार वाहन मेरठ और हरिद्वार से चोरी किये गये हैं. बाकि वाहनों को भी ट्रेस किया जा रहा है. ये लोग वाहनों को चोरी करके गांव देहात में 5 से 10 हजार रुपयों में बेचने का काम करते थे.


ये भी पढ़ें-


LULU Mall विवाद: CM Yogi Adityanath बोले- राजनीति का अड्डा बना दिया, लखनऊ के अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश


UP में 11 अगस्त के बाद विधानपरिषद में और मजबूत होगी BJP! दो और सीटों पर जीत तय