Gyanvapi Masjid Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) में शिवलिंग निकलने को लेकर एक सपा नेता ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक विवादित पोस्ट कर दिया था. इसके बाद इसपर धार्मिक बयानबाजी होने लगी, जिसकी वजह से मामला विवादित हो गया था. इसके बाद अधिकारियों ने इस मामले का तुरंत संज्ञान लिया. नगर कोतवाली पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज करते हुए सपा नेता को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
किन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
दरअसल, मुजफ्फरनगर जनपद के एक सपा नेता मोहसिन अंसारी ने ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग के निकलने को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया है. नगर कोतवाली पुलिस ने सपा नेता मोसिन अंसारी पर धारा 153A और सूचना प्रौद्योगिकी संसोधन अधिनियम 2000 की धारा 67 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है.
सीओ सिटी ने क्या बताया
इस मामले में मुजफ्फरनगर के सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोसिन नाम के एक व्यक्ति द्वारा किसी ग्रुप पर कोई पोस्ट की गई थी. जिसपर धार्मिक कमेंट किये गए थे. इसे लेकर हमने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी मोसिन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि अभी वाराणसी में ज्ञानवापी का मामला चल रहा है. जिसमें हिंदू पक्ष का दावा है कि सर्वे के दौरान मस्जिद में शिवलिंग मिला है. वहीं मुस्लिम पक्ष इससे इनकार कर रहा है. हालांकि अभी कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें-
ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर मायावती का सरकार पर हमला, कहा- धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही BJP