Muzaffarnagar News: नदी किनारे मिले अधजले शव का खुला राज, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की पुलिस (Police) ने सोमवार को मिले अधजले शव का राज खोज निकाला है. इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.
![Muzaffarnagar News: नदी किनारे मिले अधजले शव का खुला राज, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार Muzaffarnagar Police arrest two Criminals after encournter in uncovered secret of the half-burnt body found on Monday ann Muzaffarnagar News: नदी किनारे मिले अधजले शव का खुला राज, पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/04/9ae7333eeb83b76a131faf6d159c3fc5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद की पुलिस (Police) ने सोमवार को मिले अधजले शव का राज खोज निकाला है. जिसके चलते मंगलवार की देर रात मुखबीर की सूचना पर हत्यारों और पुलिस के बीच उस समय मुठभेड़ हो गई, जब हत्यारे सुराग मिटाने के लिए फिर किसी और घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.
पुलिस को मिली थी सूचना
दरअसल, मंगलवार की देर रात नगर कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. ये मुठभेड़ मुखबीर द्वारा मिली सूचना पर हुई. जिसमें सोमवार को क्षेत्र की काली नदी पर मिले अधजले शव के सुराग मिटाने के लिए फिर किसी और अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में कुछ बदमाशों के क्षेत्र में देखे जाने की बात कही गई थी. सूचना के चलते पुलिस की घेराबंदी के दौरान दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो बदमाश मोनू और आदित्य पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस के द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं पुलिस ने मौके से दो देशी तमंचे और कुछ कारतूस भी बरामद किये हैं.
UP NEWS: अयोध्या ने दिया सौहार्द का संदेश, राम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास ईद की बधाई देने पहुंचे इकबाल अंसारी के घर
क्या बोले सीओ?
इस मामले में सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह की मानें तो गिरफ्त में आये घायल बदमाशों ने बताया है कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर सोनू उर्फ शौकीन की हत्या कर शव को काली नदी किनारे जला दिया था. जिसके बाद सोमवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने सोनू उर्फ शौकीन के अधजले शव को काली नदी के पास से बरामद कर मामले की छानबीन शुरू करी ही थी. मंगलवार की देर रात इन हत्यारों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)