Muzaffarnagar Interstate Vehicle Thief Gang Busted: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzafafrnagar) जिले में खतौली (Khatauli) थाना पुलिस टीम ने वाहन चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में दोपहिया वाहनों को चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह (Interstate Gang) का पदार्फाश किया है. पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी की 13 बाइक बरामद की गई हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर विनीत जयसवाल ने रविवार को बताया कि आरोपियों की पहचान देवेंद्र, शशांक और हरीश के रूप में हुई है. 


एसएसपी ने बताया कि मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली थी कि तीन शख्स खतौली थाना अंतर्गत जवान कांटा चौराहे पर चोरी की दो मोटरसाइकिल से आएंगे, जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और तीन आरोपियों को पकड़ लिया. एसएसपी ने कहा, तीनों आरोपियों को मोटरसाइकिल पर देखे जाने के बाद तुरंत पकड़ लिया गया. मोटरसाइकिल के मालिकाना हक के बारे में पूछने पर वे कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सके.


मास्टर चाबी से उड़ा लेते थे बाइक


पुलिस ने आरोपियों से एक अवैध देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस बरामद किए इसके साथ ही उनकी निशानदेही पर चीतल पुल के सामने फैक्टरी के खंडर से चोरी की 13 बाइक भी बरामद की गई. आरोपी देवेंद्र ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो अन्य आरोपी शशांक और हरीश के जरिए आसपास के क्षेत्र और सीमावर्ती राज्यों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और उनका नंबर प्लेट बदलकर बेच देते हैं. चुराई गई मोटरसाइकिलों को बेचकर जो रकम मिलती थी उसे ये तीनों आरोपी आपस में बांट लेते थे. ये आरोपी मास्टर चाबी की मदद से दिल्ली, यूपी, हरियाणा और आसपास के इलाकों से बाइक चुराते थे.


एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ खतौली थाने में आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 


ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी कल यूपी में मारेंगे एंट्री, क्या लोकसभा की 80 सीटों पर कांग्रेस को होगा इसका फायदा?