Muzaffarnagar News: सोशल मीडिया का खुमार यूथ पर इस कदर सिर चढ़कर बोल रहा है कि वे फेमस होने के लिए कुछ भी करने को आतुर रहते हैं. इतना ही किसी भी तरह का कंटेंट बनाकर अपलोड भी कर देते हैं. एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से समाने आया है. जहां सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.
दरअसल यूपी की मुजफ्फरनगर पुलिस ने शामली से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य महिला नेताओं की फर्जी तस्वीरों वाला वीडियो पोस्ट किया था. जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यह गिरफ्तारी रविवार को शामली जिले के थाना भवन क्षेत्र में की है. अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने हाजी राव जमशेद नामक व्यक्ति को प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य महिला नेताओं की फर्जी तस्वीरों वाला वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है.
वीडियो वायरल होने पर एक्शन
वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मुजफ्फरनगर पुलिस हरकत में आईं. युवक की गिरफ्तारी के लिए के पुलिस टीम शामली पहुंची. पुलिस ने युवक को शामली जिले भवन थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. राम मंदिर उद्घाटन को देखते हुए यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी निगाहें बनाए हुए है. साथ किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: रामलला को चढ़े फूलो से बन रही अगरबत्ती, प्रदूषण रोकने पर भी जोर, महिलाओं को मिल रहा रोजगार