UP Latest News: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद (Muzaffarnagar) की सिविल लाइन थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ़्तार किया है. ये गैंग मुज़फ्फरनगर, मेरठ,आगरा,अलीगढ़, मैनपुरी, एटा सहित उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में ऐसे युवकों को अपना निशाना बनाते थे, जो पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी करते थे. इस गैंग के सदस्य नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे लाखों रुपयों की ठगी किया करते थे.


ऐसी ही ठगी का शिकार हुए कुछ युवकों ने मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी. जिसके चलते सोमवार को पुलिस टीम ने इस गैंग के चार सदस्य मौहम्मद राशिद, रोहित, लक्की पांडेय और अंकित वर्मा को गिरफ़्तार किया है.


इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि कुछ युवकों ने शिकायत की थी कि नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोगों ने उन सभी से 20 से 25 लाख रुपयों की ठगी की है. जिसके बाद पुलिस टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ़्तार किया है. ये लोग कोचिंग सेंटरों पर नौकरी की तैयारी करने वाले युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे मोटी रक़म वसूल किया करते थे.


जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ के सिंचाई विभाग, डाकखाना और भारतीय खाद्य निगम में काम करने वाले कुछ लोग भी इनके संपर्क में होते थे. जिनके साथ मिलकर बक़ायदा ये लोग फर्जी नियुक्त पत्र देकर लखनऊ में एक दो महीने की ट्रेनिंग भी कराया करते थे और विश्वास दिलाने के लिए ये लोग ट्रेनिंग के नाम पर कुछ पैसे भी इन युवकों के खाते में डलवाया करते थे. बहरहाल पुलिस अब ये जानकारी जुटाने लगी है कि और किन- किन लोगों को इस गैंग ने अपना शिकार बनाया है.


इसे भी पढ़ें:


UP Budget Session 2022: यूपी में बजट सत्र के पहले दिन जोरदार हंगामा, हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर सपा विधायकों ने की नारेबाजी


Uttarakhand: उत्तराखंड पुलिस ने बिहार के नवादा से किया चार साइबर ठगों को गिरफ्तार, ऐसे करते थे धोखाधड़ी