Muzaffarnagar Crime: चेकिंग के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश किया गिरफ्तार, चोरी का माल हुआ बरामद
Muzaffarnagar News: इस शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस और कुछ चोरी का एल्मुनियम तार भी बरामद किया है. जिसे वह बेचने की फिराक में था.
Muzaffarnagar Crime: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और कुछ चोरी का माल भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आए इस शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी.
बता दें कि बुधवार की देर रात चरथावल थाना पुलिस ने बुडीना मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था उसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया. पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम नरेश पुत्र दिलेराम बताया थे, जो चरथावल थाने से ही एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है. इस शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा कारतूस और कुछ चोरी का एल्मुनियम तार भी बरामद किया है. जिसे वह बेचने की फिराक में था लेकिन समय रहते ही पुलिस ने इस शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों की मानें तो गिरफ्त में आए इस शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश नरेश पर जिले के विभिन्न थानों में लगभग 30 मुकदमे दर्ज हैं. बहरहाल पुलिस ने इस शातिर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि चरथावल पुलिस द्वारा रात में रूटीन चैकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया, जिसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक कट्टा मिला. उसमें कुछ तांबे के तार व उसकी जमा तलाशी में उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा मिला. जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम नरेश पुत्र दिलेराम निवासी गांव रसूलपुर बताया. जांच के दौरान मालूम हुआ कि वो थाने का हिस्ट्रीशीटर है ओर उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज थे. इस क्रम में उसकी गिरफ्तारी की गई और पूछताछ में ये भी पता चला कि एलमुनियम के तार जो वो लेकर जा रहा था ये थाने पर ही पंजीकृत मुकदमा 21 / 2023 से संबंधित माल है और यह इसे बेचने की फिराक में है. पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तार कर सुगंधित धराओं अभियुक्त पंजीकरण कर उसे जेल भेजा जा रहा है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव पर कसा तंज, कहा- 'आगे की सीट पर बैठकर क्या कर लेंगे?'