Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस को उस समय एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब सर्विलांस की मदद से शुक्रवार शाम पुलिस टीम की एक अपहरणकर्ता के साथ मुठभेड़ (Police Encounter) हो गई. इसमें अपहरण करने वाला आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुआ है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम ने अपह्रत बच्चे को सकुशल बरामद कर दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.


पिता से मांग रहा था फिरौती
बीते 7 अप्रैल को नगर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिणी खालापार से एक 11 वर्षीय जकी नाम के बच्चे का उस समय अपहरण हो गया था जब वह घर से सामान लेने के लिए निकला था. इस दौरान अपहरणकर्ता एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था. इस मामले में घटना की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की थी. आरोपी ने अपह्रत बच्चे के पिता अरशद से फोन पर एक लाख रुपये के फिरौती की मांग कर डाली थी.


UP Corona News: 'पूरा NCR अलर्ट मोड पर रखें, हालात की समीक्षा करें', कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर CM योगी ने दिए निर्देश


लोकेशन ढूंढ निकाला गया था
एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव के निर्देश पर इस मामले में सर्विलांस की टीम ने काम करते हुए आखिरकार अपहरणकर्ता की लोकेशन को ढूंढ निकाला. आज नगर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना रोड पर पुलिस टीम और अपहरणकर्ता के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमे एक अपहरणकर्ता आस मोहम्मद पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं इस घटना में एक कॉन्स्टेबल अलीम भी गोली लगने से घायल हुआ है. 


तमंचा-कारतूस बरामद
पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. मौके से पुलिस ने सकुशल अपह्रत बच्चे को बरामद कर बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और एक बाईक भी बरामद की है.


सीओ सिटी ने क्या बताया
इस घटना की जानकारी देते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने बताया की गिरफ्त में आया अपहरणकर्ता पहले भी बच्चों के अपहरण के मामले में जेल जा चुका है. अब पुलिस टीम इसके और साथियो के बारे में जानकारी करने में जुट गई है. बरामद बच्चे को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. जिसके बाद बच्चे के परिजन भी अब पुलिस का धन्यवाद करते नजर आये.


UP News: एक और वादा पूरा करेगी योगी सरकार, मजदूरों की बेटियों की शादियों में बढ़ाकर देगी सरकारी शगुन