Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लाखों की ज्वेलरी बरामद
UP News: मुज़फ्फरनगर जनपद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक चोरी के मामले का खुलासा करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर जनपद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक चोरी के मामले का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी की गई लाखों रुपए की ज्वेलरी भी बरामद की है. दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र के सुजड़ू गांव स्थित मौहल्ला ख़ालसा पट्टी में 2 दिन पूर्व 15 सितंबर की देर रात कुछ चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए उस समय लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
जब मकान मालिक अमीर हसन किसी काम से अपने परिवार सहित बाहर गया हुआ था उसी दौरान इन चोरों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए.
जिसके चलते आला अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. जिसने 24 घंटे के अंदर इस घटना का खुलासा करते हुए शामली रोड से चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश फरदीन और मोहम्मद अल्ताफ को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने पूछताछ में इस चोरी की घटना को करना स्वीकार किया है. इन बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई लगभग 5 लाख रुपये की ज्वेलरी भी बरामद की है.
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में 16 सितंबर को सुजडू गांव के खालसा पट्टी मोहल्ले में स्थित एक घर में चोरी हो गई थी मकान मालिक अमीर हसन घर से बाहर गए हुए थे उसी दौरान बंद मकान में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसका 24 घंटे में नगर कोतवाली पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए सत प्रतिशत चोरी का माल बरामद किया है.
इसमें दो लोग फरदीन और मोहम्मद अल्ताफ दोनों ही सुजडू क्षेत्र के रहने वाले हैं को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिन से चोरी का सारा माल भी बरामद हुआ है इनका कोई पुराना आपराधिक इतिहास तो अभी तक सामने नहीं आया है बाकी सभी जगह इस बारे में जानकारी की जा रही है वादी ने जो बताया था लगभग 5 लाख रुपयों की ज्वेलरी चोरी हुई थी जिसे बरामद कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:
UP Politics: नीतीश कुमार से जुड़े सवाल पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने झाड़ा पल्ला, कसा ये तंज