Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे जीरो ड्रग्स अभियान के चलते बुधवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र से एक नकली सप्लीमेंट और बॉडी पाउडर बनाने की नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने 50 लाख की कीमत की नकली सप्लीमेंट और बॉडी बनाने का पाउडर सहित कैप्सूल बनाने की मशीन और भारी तादात में स्टेमिना और बॉडी बनाने की दवाइयां भी बरामद की गयी हैं. वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है.


एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 'हमारी कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने नकली सप्लीमेंट और नकली बॉडी पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली सामान बरामद हुआ है और एक आरोपी आसिफ सैफी को भी गिरफ्तार किया गया है.


उन्होंने बताया कि इस दौरान 'मल्टोडेक्सट्रिन पाउडर के 11 पैकेट, DEXTROSE MONOHYDRATE पाउडर का 1 पैकेट ,अमीनो एसिड से भरा एक ड्रम, RAGE  BCAA पाउडर का एक ड्रम, HYDRATEPROTIN से भरा एक ड्रम, AKOPROFGS BCAA के 3 ड्रम, 64 डिब्बे सप्लीमेंट पाउडर, देशी-विदेशी कंपनियों के रैपर से भरे 7 पैकेट, कैप्सूल भरने की मशीन, खाली कैप्सूल और अलग-अलग रंग के भरे हुए कैप्सूल बरामद किये हैं.


पुलिस का कहना है कि फिलहाल अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है की ये माल कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा था. इस पूरे माल की कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई जा रही है. इनके पास एक ओरिजनल लाइसेंस था, जिसकी आड़ में ये नकली सप्लीमेंट बनाकर जनपद और अन्य जनपदों में जिम करने वाले युवक को बेच रहे थे.


इसे भी पढ़ेंः
Lakhimpur Kheri Case: मंत्री पद पर बने रहेंगे अजय मिश्रा, लखीमपुर खीरी मामले में दी सफाई से संतुष्ट हैं पार्टी के बड़े नेता


Lakhimpur Kheri Violence: एबीपी न्यूज़ से बोले राकेश टिकैत- आठ दिनों के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो...