Muzaffarnagar News Today: मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र में 16 दिसंबर को एक ट्रक से आईटीसी कंपनी की लाखों रुपये की सिगरेट चोरी हो गई थी. घटना उस समय हुई जब ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर होटल में खाना खाने के लिए रुके थे. इस दौरान बदमाशों ने ट्रक के पास कैंटर लगाकर सिगरेट के 126 कार्टन चोरी कर लिए थे.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. इसी क्रम में मंगलवार (31 दिसंबर) को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बहसूमा मेरठ रोड से गैंग के मुख्य सरगना नरेंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 28 लाख रुपये की 17 कार्टन सिगरेट और 50 लाख 70 हजार रुपये की रकम बरामद की है.
126 कार्टन सिगरेट चोरी
इस संबंध में मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र में 16 और 17 दिसंबर की मध्य रात्रि को आईटीसी सिगरेट ले जा रही एक गाड़ी में चोरी हुई थी. जिसमें तकरीबन 126 कार्टन सिगरेट चोरी की गई थी. इस घटना का अनावरण करते हुए मीरापुर पुलिस ने गैंग के सरगना नरेंद्र पाल को गिरफ्तार किया है.
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नरेंद्र पाल के पास से 17 कार्टन सिगरेट बरामद हुई है, जिसकी कीमत तकरीबन 28 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने कई सिगरेट के कार्टन को खुले बाजार में 60 लाख रुपये में बेच दिया था. सिगरेट बेच कर मिले पैसों को भी बरामद किया गया है, इसके तहत 50 लाख 70 हजार रुपये की रकम बरामद हुई है.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल आईसर कैंटर गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि उसके साथ बिल्लू नाम का एक और व्यक्ति शामिल था, जो अपने साथ कुछ और लोगों को लेकर आया था. फरार आरोपियों की लगातार तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा सिगरेट बेचने पर जो रकम इन्हें मिली थी उसे भी बरामद कर लिया जाएगा.
पुलिस पर इनाम की बरसात
एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह बड़ी चोरी का मामला था, जिसमें 95 लाख रुपये की सिगरेट के 126 कार्टन चोरी हुए थे. पुलिस की कड़ी मेहनत और सटीक कार्रवाई से गैंग का पर्दाफाश हुआ. इस सफलता के लिए ट्रांसपोर्ट मालिक हरनेक सिंह ने पुलिस टीम को 1 लाख 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है. जबकि एसएसपी ने भी टीम को आधिकारिक पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में गूंजेगी अलीगढ़ के शंखनाद की गूंज, 400 शंखों का ऑर्डर, 300 ग्राम से डेढ़ किलो तक वजन