मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली सीमेंट फैक्ट्री पर बड़ी छापेमारी की है. इस छापेमारी में भारी मात्रा में नकली सीमेंट व एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है.
दो हजार नकली सीमेंट के कट्टे
दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर थाना नई मंडी क्षेत्र के शेर नगर जानसठ रोड का है. यहां एक नकली सीमेंट फैक्ट्री और पुलिस ने छापेमारी की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग तैयार 2,000 नकली सीमेंट के कट्टे सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं, फैक्ट्री में अर्धनिर्मित सीमेंट और उपकरण भी बरामद किए गये हैं. इस पूरे गोरखधंधे में एक और अभियुक्त की संलिप्तता बताई जा रही है. जिसमें पुलिस लगातार छानबीन कर रही है ताकि मुख्य अभियुक्त भी पुलिस की हिरासत में हो.
फैक्ट्री का संचालक पहले भी जा चुका है जेल
पुलिस की मानें तो नकली सीमेंट फैक्ट्री का संचालक करने वाला व्यक्ति पहले भी जेल जा चुका है. किसी भी तरह के निर्माण कार्यों में सीमेंट की मुख्य भूमिका रहती है. इस तरह का अपराध करने वाले आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि किसी भी इमारत को मजबूत करने के लिए सीमेंट मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है.
हाल ही में जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए लेंटर कांड में घटिया सामग्री उपयोग होने के कारण बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. इस तरह के मिलावटखोरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल, थाना नई मंडी पुलिस ने संबंधित धाराओं में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें.
बदायूं से आई अच्छी खबर, नौ जगह देखी गई डॉल्फिन, शासन को भेजी जाएगी प्रोजेक्ट रिपोर्ट