Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में कार से नोटों की ढेरों गड्डियां बरामद, पैसे गिनने के लिए मंगानी पड़ी बैंक से मशीनें
Muzaffarnagar News: पुलिस अधिकारी के मुताबिक कार से 2 करोड़ 80 लाख से भी ज्यादा कैश है और 96 ग्राम का गोल्ड है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये तक आंकी गई है. सारे पैसे को ट्रेजरी में जमा कराया गया है.
Muzaffarnagar Crime News: मुफ्फरनगर निकाय चुनाव के बीच शुक्रवार को पुलिस की टीम ने मेरठ बॉर्डर के पास आई-20 कार से करीब 2 करोड 80 लाख रुपये कैश और 96 ग्राम सोना बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में कार सवार शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. घटना की सूचना पर आयकर विभाग की टीम को भी मौके पहुंची और मामले की सघनता से जांच में जुट गई है. आरोपी शख्स अभी तक इस पैसे का ब्योरा नहीं दे पाया है. जिसके बाद पुलिस कार समेत सारा सामान जब्त कर लिया है.
शुक्रवार को शशांक शर्मा नाम का शख्स अपनी कार में मेरठ से मुजफ्फरनगर की तरफ को आ रहा था, तभी खतौली कोतवाली क्षेत्र में स्थित मेरठ मुजफ्फरनगर बॉर्डर की भगेला चेक पोस्ट पर उड़नदस्ता चेकिंग कर रहा था. इस बीच जब इस कार को चैकिंग के लिए रोका गया तो पुलिस को इससे 2 करोड़ 80 लाख रुपये की नकदी और 96 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
कार से बरामद हुई ढेरों गड्डियां
इस बारे में जानकारी देते हुए सीओ खतौली रविशंकर मिश्रा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई है, इसी के तहत एफएसटी-एसएसटी टीम का गठन किया गया है. इसी के तहत शुक्रवार को हमारा एक उड़नदस्ता मेरठ बॉर्डर के पास तैनात था, जिसमें हमारे मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं. यह संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे, चेकिंग के दौरान एक कार में संदिग्ध हालत में एक शख्स मिला, जिसके पास भारी मात्रा में पैसे बरामद हुए हैं. पूरे प्रोसीजर को फॉलो करते हुए एसबीआई बैंक से बैंक केशियर को बुलाया गया और वो अपनी मशीन लाए और मोके पर सब लोगों के सामने पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए कैश को गिना गया.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक कार से 2 करोड़ 80 लाख से भी ज्यादा कैश है और 96 ग्राम का गोल्ड है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये तक आंकी गई है. कैश और गोल्ड को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है और ट्रेजरी में जमा कराया गया है. इस संबंध में जो भी अग्रिम विधिक कार्रवाई है वो की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी कोई संतोषकारी जवाब नहीं दे पाया है और न ही वो ये बता पा रहा है कि ये कैश कहां से आया. जिसके बाद पूरे पैसे के जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढें- Nagar Nikay chunav 2023: आखिर उम्मीदवारों को लेकर क्यूं इतनी कंफ्यूजन रहती है सपा, बीजेपी ने कही यह बड़ी बात