Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस ने बरामद किया अवैध हथियारों का जखीरा, तीन आरोपियों को दोबाचा
UP News: यूपी के मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने विधानसभा चुनाव से पहले हथियारों का जख़ीरा बाग़ में संचालित एक फैक्ट्री से बरामद किया है.
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की पुलिस ने विधानसभा चुनाव के दौरान तीन राज्यों में सप्लाई होने वाले अवैध हथियारों का जख़ीरा बाग़ में संचालित एक फैक्ट्री से बरामद किया है. पुलिस ने मौके से तीन शातिर अभियुक्त को गिरफ़्तार कर 131 से भी अधिक बने और अधबने हथियारों बरामद किए हैं. साथ ही हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.
आचार संहिता लगने के बाद से मुज़फ्फरनगर पुलिस ने लगभग एक महीने में अवैध हथियार बनाने वाली 10 फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लगभग 154 अवैध हथियार बरामद किये हैं, जिसमें से 131 अवैध हथियार तो आज एक ही फैक्ट्री से पुलिस ने बरामद किए हैं. इन हथियारों में बन्दुक, तमंचे, मस्कट, पौने और बड़ी संख्या में कारतूस भी शामिल हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार को नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर बड़कली गांव में स्थित एक बाग से अवैध हथियारों को बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से जहां हथियार बना रहे तीन आरोपी राजेश , सरफ़राज़ और शाहिद को गिरफ़्तार किया तो वहीं पुलिस ने घटना स्थल से 131 से भी अधिक बने और अधबने हथियारों के साथ साथ बड़ी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए.
एसएसपी ने दी ये जानकारी
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव ने बताया की पकड़े गए तीनों अभियुक्त बड़े ही शातिर किस्म के बदमाश हैं, जिनपर विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्जनों मुक़दमे दर्ज हैं. एसएसपी की मानें तो इन बदमाशों ने पूछताछ के दौरान जनपद में चल रही कुछ और अवैध फैक्ट्रियों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनपर जल्द की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही अब पुलिस टीम ये पता लगाने में जुटी है कि अब तक चुनाव के मध्यनजर इन्होने कहां कहां और किन किन लोगों को अवैध हथियार सप्लाई किए हैं. बहराल पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-