Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसी दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से तकरीबन 9 क्विंटल डोडा पोस्त और इनवर्टर की 400 बैटरी बरामद हुई है, जिन्हें वो ट्रक में छुपाकर ले जा रहे थे इनकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. 


मुजफ्फरनगर जनपद की रामराज पुलिस को लगातार क्षेत्र में डोडा पोस्त की तस्करी किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी, जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के द्वारा इस मामले के खुलासे के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया. इस बीच पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने गंगा बैराज के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक में सवार तीन अभियुक्त साल्वेन्द्र, जितेंद्र और शंभू घोष को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश ट्रक में 400 इनवर्टर बैटरियों के बीच 9 क्विंटल डोडा पोस्त छुपा कर ले जा रहे थे. ये वेस्ट बंगाल से तस्करी कर यहां लाया जा रहा था. 


बताया जा रहा है कि 9 क्विंटल डोडा पोस्त की कीमत 25 लाख रुपये और बरामद इन्वर्टर की 400 बैटरी की कीमत लगभग 67 लाख रुपये है. पुलिस को ट्रक से करीब एक करोड़ का सामान बरामद हुआ है. 


एक करोड़ का माल बरामद


इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि यहां पर डोडा लाया जा रहा है. जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने इंस्पेक्टर रामराज के निर्देशन में एक टीम का गठन किया, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और एक बड़ी बरामदगी की है. एक ट्रक में करीब 9 क्विंटल डोडा लाया जा रहा था. ये डोडा वेस्ट बंगाल के मदनापुर से इकट्ठा कर लाया जा रहा था. जिसके बाद यहां पर विभिन्न स्थानों पर बेचने की तैयारी थी. जिन लोगों को ये बेचा जाना था उनकी भी तलाश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें-  UP Politcs: सपा विधायक इरफान सोलंकी की विधायकी भी हो सकती है रद्द, जानें- पूरा मामला?