मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर पुलिस ने रविवार को जिले के टॉप 10 अपराधी इम्लाख पर बड़ी कार्रवाई की है. गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 14(1) के अंतर्गत 25 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई. इम्लाख टॉप 10 अपराधी व नकल माफिया है. गैंगस्टर इम्लाख ने 2017 में पुलिस की गाड़ियों और चीता मोबाइल को जलाया गया था, इसके अलावा इस पर कई मुकदमे दर्ज हैं.


जब्त की गई संपत्तियों में कुल 118 बीघा जमीन शामिल है और साथ में बाबा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के नाम से बन रहा कॉलेज व उसकी जमीन भी शामिल है. कॉलेज की बिल्डिंग निर्माणाधीन है.



निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज को सील किया


हिस्ट्रीशीटर इम्लाख पर मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने बड़ा एक्शन लिया. आपको बता दें कि आज की कार्रवाई में छपार थाना क्षेत्र के बरला में 118 बीघा जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण चल रहा था. पुलिस ने इस अवैध संपत्ति को सील कर दिया.



इससे पहले भी कोतवाली पुलिस इम्लाख की लाखों की कृषि भूमि जब्त कर चुकी है. इम्लाख नगर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर का रहने वाला है. यही नहीं, इम्लाख कोचिंग सेंटर भी चलाता था.


पुलिस टीम को इनाम


उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम को 50,000 का इनाम देने की घोषणा की गई.


ये भी पढ़ें.


उत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना के 4403 नए केस, 5594 लोगों की हो चुकी है मौत