Muzaffarnagar: चलती कार में डांस कर रहे थे दूल्हा और बाराती, अब ट्रैफिक पुलिस ने थमाया 2 लाख रुपये का चालान
उत्तर प्रदेश में चलती कार में डांस करने वाले एक दूल्हे और बारातियों पर पुलिस ने जुर्माना लगाया है. यह घटना मुजफ्फरनगर की है.
UP News: मुजफ्फनगर (Muzaffarnagar) में चलती कार में डांस (Dance in Running Car) करना एक दूल्हे को महंगा पड़ गया. ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करने पर दूल्हा समेत बारातियों को भारी जुर्माना देना पड़ा है. यूपी ट्रैफिक पुलिस ने चलती कार में डांस करने और सेल्फी लेने पर दूल्हा समेत बारातियों पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया. बताया जा रहा है कि अंकित कुमार नाम के एक शख्स ने उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस (UP Traffic Police) को टैग कर एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. पुलिस ने इसी वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की है.
युवक की सतर्कता से हरकत में आई ट्रैफिक पुलिस
यह घटना 12 जून की है जब बारातियों से भरे वाहन में युवा स्टंट करते हुए नजर आए. घटना का वीडियो अंकित कुमार ने शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'हरिद्वार से नोएडा मेरी यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर जिले में कुछ लोग मनोरंजन के लिए दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे थे. उम्मीद है कि ट्रैफिक पुलिस मामले का संज्ञान लेगी'. वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह अलग-अलग कारों और एसयूवी सनरूफ और खिड़की खोलकर युवा नाच रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं. यह भी ऐसे समय में जब सड़क पर वाहनों की आवाजाही जारी है.
Basti News: बस्ती पहुंचे Akhilesh Yadav बोले- सच्चा हिंदू कभी किसी के धर्म के खिलाफ नहीं बोलेगा
वाहन मालिकों का काटा गया चालान
उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिस को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने कहा, 'वीडियो के आधार पर नौ वाहनों की पहचान कर ली गई है और हमने मालिकों के खिलाफ दो लाख रुपये का चालान किया है. साथ ही संबंधित धाराओं के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. सभी वाहनों का दिल्ली रजिस्ट्रेशन नंबर है.'
ये भी पढ़ें -
Ayodhya News: आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे का महंत राजू दास ने किया विरोध, कही यह बड़ी बात