Muzaffarnagar Road Accident: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जिले में शनिवार की देर शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक अनियंत्रित बोलेरो पिकअप गाड़ी ने एक बाइक सवार को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों के साथ मिलकर मृतक के परिजनों ने बोलेरो पिकअप गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया. घटना चरथावल थाना क्षेत्र (Charthawal Police Station) के नगला राई गांव की है, जहां शनिवार देर शाम बाइक सवार 25 साल के युवक बिट्टू को बोलेरो पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


इस बीच घटना के बाद ड्राइवर बोलेरो पिकअप गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बोलेरो पिकअप गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए शव को सड़क पर रखकर मुजफ्फरनगर थाना भवन मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर आलाधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही घंटों की मशक्कत के बाद पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की, जिसके बाद मामला शांत हुआ.


ये भी पढ़ें- UP News: कानपुर से ATS ने हबीबुल उर्फ सैफुल्ला को किया गिरफ्तार, जैश के संपर्क में था संदिग्ध आतंकी


पुलिस की जांच जारी


फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सदर एसडीएम परमानंद झा ने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 8:30 बजे नगला राई गांव में सड़क दुर्घटना में बिट्टू नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीण लोग आक्रोशित थे. हम लोगों ने यहां पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया. इसके बाद यह 5 लाख रुपये मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दी जाने की कार्रवाई की जाएगी.


श्रम विभाग में पंजीकृत होने पर परिजन को मिलेंगे इतने लाख


उन्होंने कहा कि यदि युवक श्रम विभाग में पंजीकृत है तो 5 लाख की और व्यवस्था और की जाएगी. इसके अतिरिक्त पारिवारिक लाभ योजना और विधवा पेंशन दोनों इनको दिए जाएंगे. लगभग दो-ढाई घंटे इन लोगों ने जाम लगाया. समझा कर जाम को खुलवा दिया गया है. हमारी पूरी संवेदना इस गरीब परिवार के साथ है. वहीं स्थानीय ग्रामीण मतलूब रईन नाम के व्यक्ति ने बताया कि यह घटना करीब 9:30 बजे के आस-पास की है. बिट्टू नाम का युवक मोटरसाइकिल से आ रहा था. पीछे से पिकअप गाड़ी आ रही थी, जैसे ही युवक ने अपने गांव में आने के लिए सड़क से बाइक मोड़ी तो पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के ताबड़तोड़ ट्वीट के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार, कहा- आपको दृष्टि दोष हो गया