Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में पुलिस ने एक नाबालिग युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब बुधवार की सुबह सवेरे पीड़ित युवती घर के बाहर लगे नल से पानी लेने के लिए गई थी, उसी समय आरोपी युवक ने पीछे से आकर युवती का मुंह बंद कर जबरन बाथरूम में ले जाकर घटना को अंजाम दिया था.


दरअसल, यह मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र का है, जहां रिश्तेदारी में आए आरोपी युवक कल्लू उर्फ गौरव ने पड़ोस में रहने वाली एक नाबालिग युवती के साथ रेप की घटना को उस समय अंजाम दे डाला था, जब पीड़ित युवती घर के बाहर लगे नल से पानी लेने के लिए गई थी. उसी दौरान आरोपी युवक कल्लू उर्फ गौरव ने पीछे से आकर युवती का जबरन मुंह दबा लिया था जिसके बाद आरोपी युवक ने युवती को घर के बाहर बने बाथरूम में ले जाकर जबरन रेप की घटना को अंजाम दिया था.


रेप के आरोपी को किया गया गिरफ्तार
घटना के बाद आरोपी युवक जहां मौके से फरार हो गया था, तो वहीं पीड़ित युवती ने आपबीती जब अपने परिजनों को बताई तो पीड़ित युवती के परिजनों ने थाने में जाकर आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके चलते पुलिस ने भी तुरंत इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि चरथावल क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के द्वारा थाने में शिकायत की गई की उसकी नाबालिग बेटी के साथ किसी व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती रेप किया गया है. 


सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि इस सूचना पर चरथावल थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, साथ ही थाना पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की गई है और जेल भेजा जा रहा है. अगली वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. पीड़ित युवती ने युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं नल पर पानी लेने के लिए गई थी तभी आरोपी मेरे पीछे आया और मुंह दबोचकर बाथरूम में लेकर चला गया और फिर रेप किया. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: 'मिनी पाकिस्तान बनने जा रहा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश', BJP नेता संगीत सोम ने आखिर क्यों कही ये बात?