UP Election 2022: जयंत चौधरी का सीएम योगी पर तंज, बोले- हम गर्म थे, गर्म हैं और गर्म रहेंगे, जानें और क्या कहा
जयंत चौधरी किसानों की राजधानी सिसौली पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.
![UP Election 2022: जयंत चौधरी का सीएम योगी पर तंज, बोले- हम गर्म थे, गर्म हैं और गर्म रहेंगे, जानें और क्या कहा Muzaffarnagar Rashtriya Lok Dal President Jayant Choudhary met BKU President Naresh Tikait attacked BJP ANN UP Election 2022: जयंत चौधरी का सीएम योगी पर तंज, बोले- हम गर्म थे, गर्म हैं और गर्म रहेंगे, जानें और क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/03/2aecedeb3deec4a7342b972291bcb6ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और किसानों के छोटे चौधरी जयंत चौधरी रविवार दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंचे. सबसे पहले जयंत चौधरी किसानों की राजधानी सिसौली पहुंचे और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. नरेश टिकैत ने भी घर आए मेहमान की आवभगत करते हुए उन्हें भोजन कराया. इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि टिकैत बंधुओं ने गठबंधन को अपना समर्थन दे दिया है. हालांकि इस मामले पर अभी तक राकेश टिकैत और नरेश टिकैत ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
सीएम योगी बाहर वाले हैं-जयंत
जयंत चौधरी ने नरेश टिकैत से मुलाकात पर बोलते हुए कहा है कि आज मैंने सिसौली पहुंचकर उस हवन में आहुति दी है जो 1987 से चली आ चला आ रही है. आहुति देकर मैंने ईश्वर से यह प्रार्थना की है कि जो किसान का हक है वह कभी कमजोर ना हो. यह चुनाव भी किसानों के लिए है. किसानों की राजनीति को तय करने वाला यह चुनाव है. जब भी बाहर वाला कोई हम पर वार करता है तो हम और मजबूत होते हैं. यह तो मुजफ्फरनगर का मिजाज है जो मुख्यमंत्री जी नहीं जानते क्योंकि वे तो बाहर वाले हैं.
हम गर्म थे, गर्म हैं और गर्म रहेंगे-जयंत
जयंत ने कहा, टिकैत परिवार से मेरे प्यार के संबंध हैं. मैंने आज वहां मीठा गुड़ खाया और उड़द की दाल खाई है. साथ ही चौधरी नरेश टिकैत जी से आशीर्वाद लिया है. उनका आशीर्वाद हमारे साथ था, साथ है और साथ रहेगा. सिसौली के कार्यक्रम के बाद जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर में पचेंडा गांव पहुंचे जहां उन्होंने पुरकाजी विधानसभा से गठबंधन प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि हम तो गर्म थे, गर्म हैं और गर्म ही रहेंगे.
वोट की चोट का समय आ गया है-जयंत
मंच से बोलते हुए जयंत चौधरी ने कहा, ये मुजफ्फरनगर है. मुजफ्फरनगर किसानों की धरती है. चौधरी चरण सिंह जी की कर्मभूमि है. मैं आपको चेताने आया हूं कि आपने आंदोलन किया और सरकार ने कानून वापस लिए. उसके बाद जो हल निकालने थे और जो समाधान निकालने थे उसपर अभी तक कोई काम नहीं हुआ है. किसान आंदोलन से घर लौटकर आया तो घर वालों ने यही कहा कि जीतकर आया है. यह हमारी मजबूरियां थीं लेकिन आज मैं आपको चेताने आया हूं कि अब राजनीतिक फैसले की घड़ी आ गई है. अब वोट की चोट देने का समय आ गया है.
ये भी पढ़ें:
Asaduddin Owaisi की सलामती के लिए समर्थकों ने दी 101 बकरों की कुर्बानी, लंबी उम्र की मांगी दुआ
UP Election 2022: राकेश टिकैत ने बीजेपी के लिए जनता से की ये अपील, वोट किसे दें सवाल का दिया जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)