Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक शख्स ने गुरुवार को दुकान पर बैठे पीएसी के रिटायर्ड दारोगा को जान से मारने के इरादे से फावड़े से हमला कर दिया. आरोपी शख्स अचानक आया और दारोगा पर फावड़े से कई बार वार किए. तब तक वार करता रहा जब तक वो नीचे अचेत होकर नहीं गिर गया. ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. घटना के बाद आरोपी खुद पुलिस स्टेशन गया और अपना जुर्म कुबूल करते हुए सरेंडर कर दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पत्नी पर शक के चलते इस वारदात को अंजाम दिया.
मेरठ के सिखेड़ा थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव में पीएससी से रिटायर्ड गरीबदास नाम का दारोगा गुरुवार को गांव में पेस्टिसाइड की दुकान पर बैठा बातचीत कर रहा था, तभी गांव के ही जरीफ अंसारी के उस पर फावड़े से हमला बोल दिया. हमलावर जब तक वार करता रहा जब तक वो जमीन पर धराशाई नहीं हो गया. उसने एक दो नहीं बल्कि रुक-रुककर उस पर कई वार किए और उसे मरणासन्न खून से लथपथ मौके पर छोड़कर सीधा थाने पहुंच गया.
हमले की सामने आई ये वजह
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से घायल गरीबदास को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस पूछताछ में आरोपी जरीफ ने बताया है कि उसे शक था कि उसकी पत्नी के गरीबदास से अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया.
गांव के प्रधान अनूप चौधरी ने कहा कि जरीफ ने गरीबदास को जान से मारने की नीयत से हमला किया था. पहले दो फावड़े उसने तब मारे जब गरीबदास बैठा था, जब वो गिर गया तो उसने गर्दन पर भी वार किया. इससे पहले उन्होंने कभी दोनों के बीच कोई विवाद नहीं देखा था. डॉक्टरों के मुताबिक उसके सिर की हड्डी टूट गई है. एक आरोपी को तो पुलिस ने पकड़ लिया है और एक फरार है. उन्होंने कहा कि शायद इस घटना में 2-3 आदमी शामिल थे.
पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पीड़ित के घरवालों की तरफ से तहरीर प्राप्त कर इसमें मुकदमा दर्ज किया जा रहा है, जो हमला करने वाला व्यक्ति था उसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है एवं उससे पूछताछ की जा रही है, प्रारंभिक तौर पर पूछताछ में उसने अभी ऐसी कोई पुष्टि कारक साक्ष्य नहीं बताये है पर उससे सघनता से पूछताछ की जाएगी और जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसको विवेचना में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Watch: कवि कुमार विश्वास ने PM मोदी और CM योगी की तारीफ में पढ़े कसीदे, वाराणसी से दिया सियासी संदेश