UP Politics: रालोद छोड़नेवाले नेताओं पर जयंत चौधरी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं से नहीं विचारधारा से चलती है. जयंत चौधरी शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद के प्रस्तावित दौरे पर थे. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि रालोद की विचारधारा स्थापित है. विचारधारा को माननेवाले लोगों का पार्टी में स्वागत है. सबसे पहले जयंत चौधरी ने सावटु गांव में राष्ट्रीय लोकदल की तरफ से बनवाए जा रहे स्टेडियम की जमीन का निरीक्षण किया.
रालोद छोड़नेवाले नेताओं को जयंत चौधरी की दो टूक
स्टेडियम की जमीन का निरीक्षण करने के बाद जयंत चौधरी भौकारेहड़ी गांव पहुंचे. भौकारेहड़ी इंटर कॉलेज में उन्होंने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद जयंत चौधरी ने जनसभा को भी संबोधित किया. जनसभा में उन्होंने कहा कि भौकारेहड़ी चौधरी साबह की कर्मभूमि रही है. गांव के लोग आज भी उनका सम्मान करते हैं. आपके बीच आने आने का एक और मौका मिला है. उन्होंने कहा कि दल में लोग आते-जाते रहते हैं.
चुनाव नतीजों को बताया जन विरोधी काम का आईना
उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे जन विरोधी काम का आईना साबित होंगे. उन्होंने राजस्थान के नतीजों पर भी टिप्पणी की. दावा किया कि रालोद उम्मीदवारों को जीत मिलेगी. रालोद ने चुनाव के लिए जी तोड़ मेहनत की थी. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले तीन अहम नेताओं ने रालोद को अलविदा कह दिया है. रालोद से नाता तोड़नेवालों में आरिफ महमूद, अमित कुमार पटेल और मनजीत सिंह शामिल हैं. तीनों नेता पार्टी में अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी संभाल रहे थे. जयंत चौधरी को लिखी चिट्ठी में पार्टी छोड़नेवाले नेताओं ने मुसलमानों, जाट और किसानों के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया. लोकसभा चुनाव से पहले तीन बड़े नेताओं का अलग हो जाना रालोद के लिए झटका माना जा रहा है.