Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में एक दपंति और उनके एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि, पांच अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस के अनुसार, नई मंडी थाना क्षेत्र के राठेड़ी कट के समीप दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहा कैंटर ट्रक डिवाइडर से टक्करा कर दो कारों पर पलट गया.


दो की हालत गंभीर
इस हादसे में आशीष अवस्थी (35), उनकी पत्नी नूपुर अवस्थी (34) और दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. जबकि, पांच अन्य लोग घायल हो गए हैं. थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) महावीर सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं अभी तक पुलिस ट्रक चालक का पता नहीं लगा पाई है.


कुछ दिन पहले भी एक्सीडेंट में हुई थी मौत
वहीं इससे पहले दो महीने पहले मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित नेशनल हाईवे 58 (National Highway 58) पर को उस समय एक बड़ा हादसा हो गया. जब एक वैगनआर कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. इसमें सवार चार लोगों की जहां दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई थी. घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया था.


दरअसल, यह घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 की थी, जहां सोमवार सुबह मेरठ की ओर से आ रही तेज रफ्तार एक वैगनआर कार सड़क पार कर रहे एक युवक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड से आ रही रोडवेज बस में जा टकराई. इसके चलते इस सड़क हादसे में कार सवार चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी. 




ये भी पढ़ें -


Kanpur: डीजे पर नाचते हुए करने लगा फायरिंग, बाउंसर की गोली लगने से मौत, बीजेपी नेता गिरफ्तार