Muzaffarnagar Road Accident: मुजफ्फरनगर में रविवार (3 नवबंर) को भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक की टक्कर हुई है. हादसे में ट्रक सवार 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायल लोगों को ट्रक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया है. मीरापुर थाने के कैथोड़ा गांव के पास ये हादसा हुआ है.
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह घने कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है. ट्रैक्टर में भूसा भरा हुआ था और ट्रक में दवाईयां जा रही थीं. ये ट्रक हरियाणा के अंबाला से दवाईयां लेकर बिहार के पटना जा रहा था. मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर ट्रैक्टर और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हुई. जिसके बाद चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को बचाने की कोशिश की और पुलिस को जानकारी दी.
नवंबर में भी हुआ था भीषण हादसा
बीते नवंबर के महीने में भी मुजफ्फरनगर में बड़ा सड़क हादसा हुआ था जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी. पुलिस ने बताया था कि 14 नवंबर को मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र के शाहपुर कट के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई थी. जिससे कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
6 लोगों की हुई थी मौत
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शिवम, पार्श, दीपक शर्मा, कुनाल, धीरज व विशाल के रूप में हुई थी. हादसा उस वक्त हुआ, जब कार सवार छह युवक दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे. तभी दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर शाहपुर कट के पास आगे चल रहे ट्रक के पिछले हिस्से में कार जा टकराई और उसमें फंस गई. कार सवार मृतक दिल्ली के रहने वाले थे.
ये भी पढे़ं:
MP, Rajasthan और Chhattisgarh के रुझानों में BJP को बहुमत, केशव प्रसाद मौर्य बोले- कमल की आंधी है
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply