UP Assembly Election 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का छोटा सा शहर मुजफ्फरनगर जहां गुड़ की मिठास के लिए जाना जाता है. वहीं 2013 के साम्प्रदायिक दंगों की वजह से भी. 2017 के विधानसभा चुनाव में जनपद की सभी 6 विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में गईं. मुजफ्फरनगर में कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. मुजफ्फरनगर सदर, पुरकाजी, चरथावल,  बुढ़ाना, खतौली और मीरापुर विधानसभा सीट इस जिले में आती हैं.


सदर सीट पर किसे कितने वोट मिले
मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा से कपिल देव अग्रवाल, पुरकाजी से प्रमोद ऊंटवाल, चरथावल से स्वर्गीय विजय कश्यप, बुढ़ाना से उमेश मलिक, खतौली से विक्रम सैनी और मीरापुर विधानसभा से अवतार सिंह भड़ाना चुनाव जीते थे. जनपद की सदर सीट से बीजेपी के प्रत्याशी कपिल देव अग्रवाल ने अपने प्रतिद्वंदी सपा के गौरव स्वरूप को 14 हजार वोटों के अंतर से हराया था. बीजेपी के प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल को 97.838 हजार वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के गौरव स्वरूप बंसल को 87.137 हजार वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर रहे बसपा के उम्मीदवार राकेश शर्मा को 21.038 हजार वोट मिले थे. चौथे नंबर पर रालोद की पायल महेश्वरी को केवल 5.640 हजार मत ही मिल पाए थे. कुल मतदान 45.38% रहा था.


जनता को मुझपर भरोसा- बीजेपी विधायक
वर्तमान बीजेपी विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने कहा, जब 2016 में मेला सदर विधानसभा में चुनाव था तब मेरा मुद्दा था दिन हो या रात कपिल देव आपके साथ. एक मुद्दा और था बहू बेटी के सम्मान में कपिल देव अग्रवाल मैदान में. मैंने इन दोनों नारों को अपने व्यवहार से अपने परिश्रम से चरितार्थ करने का प्रयास किया. मेरे क्षेत्र की जनता को भरपूर भरोसा है कि जब भी वे मुझको याद करते हैं तो मुझे वे अपने पीछे पाते हैं या फिर वह मेरे पास आते हैं. 


सभी का फोन उठाता हूं- बीजेपी विधायक
कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि, मेरे पास एक ही फोन नंबर है. यही नंबर हमेशा मेरे पास रहता है. मैंने कोई सरकारी नंबर भी नहीं लिया ताकि जनता को मुझे अलग-अलग नंबर से ढूंढना ना पड़े. 99% यह फोन नंबर मैं ही रिसीव करता हूं. मंत्री होने के बाद भी मेरे पास कोई मेरा निजी सचिव नहीं है कोई भी फोन करेगा तो मैं ही उठा लूंगा और मैं ही बात करूंगा. इस बात को लेकर क्षेत्र की जनता में मेरे प्रति बहुत प्रसन्नता है क्योंकि विकास कार्यों में मुझे लगता है मैं दूसरे नंबर पर हूं 


इन कामों  का जिक्र किया बीजेपी विधायक ने
कपिलदेव ने आगे कहा, सबसे बड़ी बात यह है कि जनता चाहती है कि उनका जनप्रतिनिधि उनके बीच रहे. मैं सबके सुख दुख में कार्यक्रम में मित्रता में सबके साथ खड़ा रहता हूं. मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ जी से मैंने अपने क्षेत्र के लिए जितने भी काम मांगे जैसे हमारे शुक्र तीर्थ का रोड, जौली रोड, जानसठ रोड, मेरठ मुजफ्फरनगर रोड, मुजफ्फरनगर रुड़की रोड और हमारा 230 करोड रुपए का स्टीम का नाला बन रहा है. ग्यारह सौ करोड़ का हमारा बाईपास बन रहा है. 33 करोड़ रुपए का हम एक कॉरिडोर भी बना रहे हैं. नगर में भरपूर विकास कार्य हो रहे हैं सबसे बड़ी बात यह है कि हमने जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश की है.


बीजेपी विधायक कपिलदेव ने कहा, मैं चाहता हूं कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूरे प्रदेश में जनता को 24 घंटे बिजली दी है जो इंडस्ट्री समाजवादी पार्टी सरकार में बंद हुई थी उनको हमने चलाने का काम किया. बसपा सरकार ने इंडस्ट्री पर जो 20 करोड़ रुपए पेनल्टी के रूप में लगाए थे उसे भी हमने वापस कराने का काम किया. मुझे उम्मीद है कि 2022 के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश में भारतीय जनता पार्टी भारी मतों से यहां से जीतेगी.


सपा जिलाध्यक्ष ने क्या कहा
समाजवादी पार्टी  जिलाध्यक्ष  प्रमोद त्यागी  ने कहा, जहां तक पार्टी की बात है पार्टी के क्या मुद्दे होंगे यह अलग बात है. व्यक्तिगत रूप से कौन कैंडिडेट चुनाव लड़ता है वह अपने क्या मुद्दे रखेगा यह अलग चीज है. मुजफ्फरनगर में हमारे जो पहले विधायक थे चितरंजन स्वरूप जी वह कई सौ करोड़ रुपए मुजफ्फरनगर के विकास के लिए लाए. यहां के सारे नाले पक्के बनवाए. यहां कभी इतना काम नहीं हुआ था जितना चितरंजन स्वरूप जी ने कराया था. शहर में जो जलभराव की स्थिति थी वह चितरंजन स्वरूप जी के लिए बड़ी मुहिम थी और उन्होंने नाली बनवाकर इस समस्या को खत्म किया. उनकी अचानक मृत्यु हो गई और कुछ काम बीच में रुक गया.


सपा जिलाध्यक्ष ने ये काम कराने की बात कही
प्रमोद त्यागी ने कहा, अब जो भी हमारा प्रत्याशी सदर विधानसभा से चुनाव लड़ेगा तो पहली प्राथमिकता शहर से जल निकासी की होगी. यहां कि सड़कें बहुत खराब हैं. जिसके कारण आए दिन यहां जाम की स्थिति बनी रहती है. मार्केट में भी अव्यवस्था है उसको भी दूर करने का प्रयत्न किया जाएगा. शहर से जुड़ने वाले जितने भी देहात के रास्ते हैं माननीय अखिलेश यादव जी का यह मानना है की जनपद के मुख्यालय से सभी ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाले रास्ते डबल लेन के होनी चाहिए. यहां शिक्षण संस्थानों को और बेहतर बनाने का काम भी किया जाएगा. यह प्राथमिकता शहर में रहेगी. साथ ही यहां बेरोजगारी को दूर करने के लिए पुलिस और आर्मी भर्ती कैंप भी लगाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अखिलेश यादव ने बताया- किसे है उनके परिवार की ज्यादा चिंता, घोषणा पत्र को लेकर किया बड़ा एलान


UP Election: 'यदि सिटिंग MLA का टिकट कटता है तो कोई नाराजगी नहीं होगी', एबीपी गंगा से बोले कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना