मुजफ्फरनगर: मेले में मुस्लिम के दुकान लगाने पर यशवरी महाराज ने लगाया बैन, 500 युवाओं को किया तैनात
Shukratal Mela in Muzaffarnagar: अक्सर अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले स्वामी यशवीर महाराज ने शुक्रताल मेले को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसको लेकर उन्होंने चेतावनी भी जारी की है.
Muzaffarnagar News Today: मुजफ्फरनगर जिले के स्वामी यशवीर महाराज अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने इसी तरह का ऐलान किया है. इसके तहत स्वामी यशवीर ने शुक्रताल तीर्थ नगरी में लगने वाले कार्तिक मेले में मुस्लिम समुदाय के लोगों को पूजा पाठ और प्रसाद सामग्री की दुकान न लगाने को कहा है. उन्होंने कहा कि ऐसा करते हुए पाए जाने पर उन्हें मेले से बाहर कर देंगे.
इसी क्रम में मंगलवार (12 नवंबर) को स्वामी यशवीर महाराज अपने साथियों के साथ शुक्रताल मेले में पहुंचे. जहां उन्होंने सभी दुकानों पर जाकर उनका आधार कार्ड चेक किया और उनके नाम की प्लेट दुकानों पर चस्पा कराई.
यशवीर महाराज ने मीडिया कहा कि उन्होंने इस बार मेले में मुस्लिम समाज के लोगों को सिर्फ पूजन सामग्री और प्रसाद ना बेचने की हिदायत दी है. यशवीर महाराज ने आगे बताया कि अगले साल लगने वाले में मुस्लिम समाज के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.
समुदाय विशेष पर लगाए गंभीर आरोप
मुजफ्फरनगर में स्थित योग साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने आरोप लगाया गया है कि मुस्लिम समाज के लोग खाद्य सामग्रियों में आपत्तिजनक चीजें मिलाकर हिंदू समाज का धर्म भ्रष्ट कर रहे हैं. जिसकी वजह से उन्होंने शुक्रताल के गंगा स्नान मेले में मुस्लिम समाज को पूजन सामग्री और प्रसाद की दुकान ना लगाने की अपील की थी.
साधना आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को चेतावनी दी थी कि अगर इस तरह की कोई दुकान लगाता हुआ पाया गया तो उन्हें मेल से बाहर कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोगों पर उनकी 500 युवाओं की टीम लगातार नजर बनाए हुए है.
यशवीर महाराज ने किया ये दावा
स्वामी यशवीर महाराज ने दावा किया कि यहां पर कुछ लोग ऐसे हैं, जो नाम छिपा कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं और पूजा पाठ का सामान बेचते हैं. स्वामी यशवीर ने दावा करते हुए कहा, "अगर समुदाय विशेष के लोगों से सामान खरीद कर सनातन धर्म के लोग पूजा करेंगे, तो उनकी पूजा नहीं होगी."
इतना ही नहीं स्वामी यशवीर ने कहा, "समुदाय विशेष के जरिये बनाया गया प्रसाद अगर सनातन धर्म के लोग खायेंगे तो प्रसाद अपवित्र और धर्म को भ्रष्ट करने वाला है." उन्होंने कहा, "इसलिए मैंने आवाज उठाई है कि शुक्रताल मेले में कोई भी मुसलमान मूर्ति पूजा या प्रसाद का सामान नहीं बेचेगा. इसकी निगरानी के लिए 500 हिंदूवीरों की टीम तैयार की गई है."
ये भी पढ़ें: BJP सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत की इस केस में बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया ये आदेश