UP Assembly Election 2022: शिवसेना नेता संजय राउत आज दोपहर मुजफ्फरनगर पहुंचे जहां वे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रिय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत से मिलने उनके आवास पहुंचे. उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले संजय राउत और राकेश टिकैत की मुलाकात के कई राजनितिक मायने निकाले जा रहे हैं. लेकिन संजय राउत ने साफ कर दिया है कि वे केवल किसानों के हित में राकेश टिकैत से मिलने आए हैं, यूपी चुनाव में उनका समर्थन लेने नहीं आए हैं. 


टिकैत आवास पर संजय राउत ने पत्रकारवार्ता में बताया कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में 100 से 50 सीट पर चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि अगर कांग्रेस आगे आकर बात करती है तो हम भी गठबंधन को तैयार हैं. संजय राउत ने 2022 चुनाव को बैलेट से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमें ईवीएम मशीन पर भरोसा नहीं है.


संजय राउत ने कही ये बात


मीडिया से बात करने से बचते हुए राकेश टिकैत और संजय राउत एक बंद कमरे में पहुंच गए. कयास लगाए जा रहे थे कि शिवसेना नेता संजय राउत आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए उनसे समर्थन मांग सकते हैं. इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'हमारी लड़ाई बीजेपी से है. शिवसेना आम आदमी की पार्टी है. इस चुनाव में हम 50 से 100 सीटों पर बिना गठबंधन अपने प्रत्याशी उतारेंगे.' उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत बड़े किसान नेता हैं. पश्चिमी यूपी में किसानों के मुद्दे प्रमुख हैं. इन मुद्दों पर टिकैत से बातचीत होगी. 


संजय राउत ने साफ कहा कि हमें यूपी में चुनाव लड़ना है तो किसानों का आर्शीवाद चाहिए. बता दें कि किसान आंदोलन के वक्त संजय राउत मुंबई से गाजीपुर बॉर्डर पर आए थे. वह धरना दे रहे किसानों से मिले थे और उनकी मांगों को शिवसेना की तरफ से समर्थन भी दिया था. इस दौरान संजय राउत और राकेश टिकैत की मुलाकात हुई थी. किसान आंदोलन के बाद यह दूसरा मौका है जब संजय राउत, टिकैत से मिलने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचे.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचे चंद्रशेखर रावण, अखिलेश से हो सकती है मुलाकात


UP Election 2022: 'योगी जहां से सांसद हैं, वहां से लड़ने लायक नहीं रहे', अयोध्या से चुनाव लड़ने की खबर पर SP का तंज